दो दिन से बच्चे समेत लापता महिला का कोई सुराग नही

Uk live
1 minute read
0

ज्योति डोभाल (सम्पादक)

दो दिन से बच्चे सहित लापता महिला का कोई सुराग नही मिला -

प्रतापनगर ( टिहरी ) -11-09-2019 से लापता महिला का अभी तक कोई भी सुराग नही मिल पाया है ၊ महिला का नाम मधु नेगी पत्नी कुशीलाल निवासी ग्राम कफलोग पट्टी धारमण्डल प्रतापनगर तहसील टिहरी गढ़वाल दो दिन से लापता चल रही है जिसका कोई सुराग अभी तक नही लग पाया है ၊ पीपलडाली के चौकी इंचार्ज रविन्द्र जोशी जी ने बताया कि उक्त महिला की उम्र इक्कीस वर्ष , कद लगभग चार फीट पांच इंच , चेहरा लम्बा व पतला है ၊ इस महिला ने लाल रंग की कुर्ती व हरा पैजामा , पांव में हवाई चप्पल पहने हुये है जो कि अपने साथ में बच्चे को भी लेकर गई है ၊
कहा कि यदि किसी व्यक्ति को उक्त महिला के बारे में कोई जानकारी या सूचना प्राप्त हो तो निम्न नम्बरों पर सूचित करें - 01376232773 ,9411112840,7017884309

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top