नई टिहरी 09 सितम्बर 2019 - कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित जनता दरबार कार्यक्रम जिलाधिकारी डाॅ0वी0षणमुगम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर कुल 25 शिकायतें पंजीकृत हुई जिनमें से अधिकांश शिकायतों का जिलाधिकारी द्वारा मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष शिकायतों का निर्धारित समयावधि में निस्तारण करने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को दिये गये। इस अवसर पर अधिकांश शिकायतें पुनर्वास, समाज कल्याण, लोनिवि, परिवहन, जल निगम से सम्बन्धित थी।
जनता दरबार में बुडोगी नई टिहरी के बचन सिंह चौहान ने अपनी फरियाद में कहा कि विगत 03 सितम्बर की अपनी ऋषिकेश से नई टिहरी की यात्रा के दौरान किराया चुकता करने के बाद टिकट मांगने पर यह कहा गया कि जो बस टिकट दे उसमे आ जाना। इस प्रकरण को जिलाधिकारी ने गम्भीरता से लेते हुए कहा कि किसी भी यात्री द्वारा किराया चुकता करने के बाद टिकट प्राप्त करना यात्री का अधिकार है। उन्होने एआरटीओ को निर्देश दिये कि सम्बन्धित बस संचालक के प्रति तत्काल जाॅच कर कार्यवाही करें और इस सम्बन्ध में वाहन संचालन यूनियनों के साथ बैठक कर सर्कूलर जारी करने के निर्देश दिये। गजा के भरत सिंह ने अपनी शिकायत में कहा कहा कि टैक्सी यूनियन गजा द्वारा उनके वाहन को चलने नहीं दिया जा रहा तथा गाड़ी में बैठायी गयी सवारी को भी गाड़ी से उतार दिया जाता है वहीं क्षेत्र में राजस्व उपनिरीक्षक द्वारा गाड़ियों से सम्बन्धित दस्तावेज अपने पास रख लेने की भी बात कही। प्रकरण को देखते हुए जिलाधिकारी ने सम्बन्धित उपजिलाधिकारी को आवश्यक कार्यवाही एवं एआरटीओ को गजा जाकर वास्तवितक स्थिति स्पष्ट करने के निर्देश दियें। बन्डरियां-सिरौली नरेन्द्रनगर के गुणानन्द, चण्डी प्रसाद एवं लाखीराम ने अपनी संयुक्त शिकायत में कहा कि सिरोली-बन्डरियां मोटर मार्ग का कटान कार्य प्रस्तावित भूमि पर नहीं हो रहा है जिस कारण ग्रामीणों के फलदार पेड़, सिंचाई गूल, पेयजल श्रोत क्षतिग्रस्त हो रहे हैं जिसपर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता लोनिवि नरेन्द्रनगर को निर्देश देते हुए कहा कि प्रकरण का ऐसा समाधान निकालें जो सभी को मान्य हो। अंधरेठी लामणीधार के अनवर ने अपनी फरियाद में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास दिलाने की मांग रखते हुए कहा कि वे वर्तमान में गांव छोडकर नई टिहरी इसलिए रह रहे हैं क्योकि उनके पास अंधरेठी में रहने के लिए आवास नहीं है जिलाधिकारी ने प्रकरण पर मुख्य विकास अधिकारी को कार्यवाही के निर्देश दिये। पुरसौलगांव चम्बा की सरोजनी देवी ने कहा कि उनके घर में पानी का कोई संयोजन न होने से आधा किमी0 दूर हैण्डपम्प से पानी की आपूर्ति करनी पड़ रही है जिसपर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये। कुमराडा बल्डोगी के सोहन लाल ने अपनी फरियाद में कहा कि उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे उनके बालक को वर्ष 2013-14, 2015-16 एवं 2016-17 की छात्रवृति अभी तक प्राप्त नहीं हुई है जिस कारण पढ़ाई के लिए बैंक से लिए गये ऋण को चुकाने में कठिनाईयां हो रही है जिसपर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारी को प्राथमिकता के आधार पर कार्यावाही के निर्देश दिये। ग्राम मुण्डोली कीर्तिनगर की सपना, अंजू, शोभा तथा मंज्यूड चम्बा की आरती नेगी गौरा देवी कन्याधन योजना के तहत मिलने वाली धनराशि प्राप्त न होने के प्रकरण पर जिलाधिकारी ने कहा कि इस योजना के लाभार्थियों के बैंक खातों में धनराशि प्रेषित करने का कार्य गतिमान है कुछ दिनों में धनराशि लाभार्थियों को प्राप्त हो जायेगी। इसके अलावा अन्य शिकायतें यशवन्त सिंह बिष्ट पूर्व सदस्य जिला योजना समिति द्वारा छाम बाजार की दुकानों का प्रतिकर, भटवाडा नैलचामी अंकित बडोनी ने मूलगढ-थार्थी मोटर मार्ग से उनके आवासीय भवन के क्षतिग्रस्त होने,
इस अवसर पर सीडीओ आशीष भटगांई, सीएमओ भागीरथी जंगपांगी, ईई जल संस्थान सतीश नौटियाल, ईई पेयजल आलोक कुमार, एआरटीओ आनन्द कुमार जयसवाल, जिला सेवायोजन अधिकारी विक्रम के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।
जनता दरबार में बुडोगी नई टिहरी के बचन सिंह चौहान ने अपनी फरियाद में कहा कि विगत 03 सितम्बर की अपनी ऋषिकेश से नई टिहरी की यात्रा के दौरान किराया चुकता करने के बाद टिकट मांगने पर यह कहा गया कि जो बस टिकट दे उसमे आ जाना। इस प्रकरण को जिलाधिकारी ने गम्भीरता से लेते हुए कहा कि किसी भी यात्री द्वारा किराया चुकता करने के बाद टिकट प्राप्त करना यात्री का अधिकार है। उन्होने एआरटीओ को निर्देश दिये कि सम्बन्धित बस संचालक के प्रति तत्काल जाॅच कर कार्यवाही करें और इस सम्बन्ध में वाहन संचालन यूनियनों के साथ बैठक कर सर्कूलर जारी करने के निर्देश दिये। गजा के भरत सिंह ने अपनी शिकायत में कहा कहा कि टैक्सी यूनियन गजा द्वारा उनके वाहन को चलने नहीं दिया जा रहा तथा गाड़ी में बैठायी गयी सवारी को भी गाड़ी से उतार दिया जाता है वहीं क्षेत्र में राजस्व उपनिरीक्षक द्वारा गाड़ियों से सम्बन्धित दस्तावेज अपने पास रख लेने की भी बात कही। प्रकरण को देखते हुए जिलाधिकारी ने सम्बन्धित उपजिलाधिकारी को आवश्यक कार्यवाही एवं एआरटीओ को गजा जाकर वास्तवितक स्थिति स्पष्ट करने के निर्देश दियें। बन्डरियां-सिरौली नरेन्द्रनगर के गुणानन्द, चण्डी प्रसाद एवं लाखीराम ने अपनी संयुक्त शिकायत में कहा कि सिरोली-बन्डरियां मोटर मार्ग का कटान कार्य प्रस्तावित भूमि पर नहीं हो रहा है जिस कारण ग्रामीणों के फलदार पेड़, सिंचाई गूल, पेयजल श्रोत क्षतिग्रस्त हो रहे हैं जिसपर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता लोनिवि नरेन्द्रनगर को निर्देश देते हुए कहा कि प्रकरण का ऐसा समाधान निकालें जो सभी को मान्य हो। अंधरेठी लामणीधार के अनवर ने अपनी फरियाद में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास दिलाने की मांग रखते हुए कहा कि वे वर्तमान में गांव छोडकर नई टिहरी इसलिए रह रहे हैं क्योकि उनके पास अंधरेठी में रहने के लिए आवास नहीं है जिलाधिकारी ने प्रकरण पर मुख्य विकास अधिकारी को कार्यवाही के निर्देश दिये। पुरसौलगांव चम्बा की सरोजनी देवी ने कहा कि उनके घर में पानी का कोई संयोजन न होने से आधा किमी0 दूर हैण्डपम्प से पानी की आपूर्ति करनी पड़ रही है जिसपर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये। कुमराडा बल्डोगी के सोहन लाल ने अपनी फरियाद में कहा कि उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे उनके बालक को वर्ष 2013-14, 2015-16 एवं 2016-17 की छात्रवृति अभी तक प्राप्त नहीं हुई है जिस कारण पढ़ाई के लिए बैंक से लिए गये ऋण को चुकाने में कठिनाईयां हो रही है जिसपर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारी को प्राथमिकता के आधार पर कार्यावाही के निर्देश दिये। ग्राम मुण्डोली कीर्तिनगर की सपना, अंजू, शोभा तथा मंज्यूड चम्बा की आरती नेगी गौरा देवी कन्याधन योजना के तहत मिलने वाली धनराशि प्राप्त न होने के प्रकरण पर जिलाधिकारी ने कहा कि इस योजना के लाभार्थियों के बैंक खातों में धनराशि प्रेषित करने का कार्य गतिमान है कुछ दिनों में धनराशि लाभार्थियों को प्राप्त हो जायेगी। इसके अलावा अन्य शिकायतें यशवन्त सिंह बिष्ट पूर्व सदस्य जिला योजना समिति द्वारा छाम बाजार की दुकानों का प्रतिकर, भटवाडा नैलचामी अंकित बडोनी ने मूलगढ-थार्थी मोटर मार्ग से उनके आवासीय भवन के क्षतिग्रस्त होने,
इस अवसर पर सीडीओ आशीष भटगांई, सीएमओ भागीरथी जंगपांगी, ईई जल संस्थान सतीश नौटियाल, ईई पेयजल आलोक कुमार, एआरटीओ आनन्द कुमार जयसवाल, जिला सेवायोजन अधिकारी विक्रम के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।


