देवभूमि सिविल सोसायटी द्वारा उत्तराखण्ड में चलाये जा रहे शराब की फैक्ट्रियों के विरोध में क्रमिक अनशन नौ वें दिन भी जारी रहा


बलदेव चन्द्र भट्ट ब्यूरो चीफ
 देवभूमि सिविल सोसायटी द्वारा उत्तराखंड में चलाए जा रहे शराब की फैक्ट्रियों के विरोध में आज क्रमिक अनशन  नौ वें दिन भी जारी रहा आज के क्रमिक अनशन में चिन्हित राज्य आंदोलनकारी समिति रजिस्टर्ड ने अनशन किया और समिति के केंद्रीय अध्यक्ष जेपी पांडे एवं समिति के आ चिन्हित  महिला प्रकोष्ठ की केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सरिता पुरोहित के नेतृत्व में चंद्रावती गॉड धर्मपाल भारती कमला पांडे महेश कुमार जगमोहन सिंह नेगी हिमांशु कामरेड भगवान जोशी हेमराज सैनी दिनेश धीमान केशव देव सेमवाल साधना नवानी बसंती पटवाल भगवती बिष्ट किरण बिष्ट राजेश गुप्ता धर्मराज सैनी आरडी मौर्य रविंद्र भट्ट जगदीप असल आनंद सिंह नेगी महिपाल सिंह रावत सूरज नेगी चंद्रेश कुमार आदि ने समर्थन में धरना दिया  ၊

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सहायक अध्यापक (एल.टी.) पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई, परीक्षा में 91.39 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए

ब्रेकिंग उत्तरकाशी : गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के स्थान गंगनानी के पास यात्रियों की बस वाहन दुर्घटनाग्रस्त