01 मई से कई सेक्टरों में हो सकते हैं बदलाव

Uk live
0

एक मई से कई सेक्टरों में बदलाव होने जा रहे हैं ၊
 बात की जाये भारतीय स्टेट बैंक की तो एक मई से बैंक की डिपोजिट और लोन की ब्याज दरें आरबीआई की बेंच मार्क से जोड़ दी जायेंगी ၊
वहीं बात की जाये विमानन क्षेत्र की तो संकट से गुजर रही एयर इंडिया ने एक मई से टिकट बुकिग के चौबीस घण्टे के भीतर रद्द कराने पर कोई शुल्क नही लेगा ၊
बशर्ते यह  फ्लाइट बुकिग के कम से कम सात दिन बाद हो ၊
दरसल भारतीय विमानन नियामक डीजीसीए ने  27 फरवरी को ही पैसेंजर चार्टर जारी किया है ၊
एअर इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक अश्वनी लोहानी ने यह जानकारी साझा की ၊

एक मई से रेलवे में रिजर्वेशन कराने वाले यात्रियों को रेलवे बोर्ड नई सुविधा देने वाला है ၊ एक मई से ट्रेन का चार्ट बनने से चार घण्टे पहले तक बोर्डिंग स्टेशन बदला जा सकता है ၊ हालांकि अगर कोई यात्री बोर्डिंग स्टेशन चेंज करने की सुविधा का इस्तेमाल करता है तो उसे टिकट रद्द करने पर रिफंड का फायदा नही मिल पायेगा ၊

एक मई से पंजाब नेशनल बैंक अपना डिजिटल वॉलेट को बन्द करने जा रहा है ၊ PNB ने कहा है कि ग्राहक PNB किटी में पड़े पैसे 30 अप्रैल तक या तो खर्च कर लें या फिर IMPS के जरिये अपने बैंक अकाउण्ट में ट्रान्सफर कर लें ၊
Team uk live

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top