लम्बगांव बाजार में फिर जाम से लोग परेशान



Kesav Rawat partapnagar

प्रतापनगर - वो कहावत तो आपने सुनी होगी चार दिन की चांदनी फिर अंधेरी रात
इसी कहावत को चरितार्थ कर गई नो पार्किंग में खड़ी ये बाइके
आपको ज्ञात होगा uk live ने नो पार्किंग मे खड़ी गाड़ियां पर जाम के झाम से लोग परेशान शीर्षक नाम से खबर चलाई थी तो उस समय पुलिस द्वारा कार्यवाही करके बाइकों को वहां पर नही लगने दिया गया परन्तु अब दो दिन बाद फिर से नो पार्किंग जोन में बाइकें खड़ी हैं और वही जाम की समस्या फिर से हो गई तो क्या लम्बगांव पुलिस कुछ दिन काम करके फिर से सो जाती है वहां पर होमगार्ड तक मौजूद नही है जिससे यात्रा मार्ग जाम से चरमरा गया है ၊  जबकि ये यात्रा मार्ग है और अब यात्रा भी शुरू होने वाली है ऎसे में लम्बगाव पुलिस प्रशासन पर सवालिया निशान लगना लाजमी है ၊


Team uk live

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सहायक अध्यापक (एल.टी.) पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई, परीक्षा में 91.39 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए

ब्रेकिंग उत्तरकाशी : गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के स्थान गंगनानी के पास यात्रियों की बस वाहन दुर्घटनाग्रस्त