बिग ब्रेकिंग - प० बंगाल में वोटिंग के दौरान फटा बम


प० बंगाल में वोटिंग के दौरान एक देशी बम फटने से टीएमसी के तीन कार्यकर्ता घायल हो गये जिन्हे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया ၊
घटना दोम कल नगरपालिका मे सामने आई है ၊ सूबे के मुर्शिदाबाद में हिंसा देखने को मिली जहां एक देशी बम फटने से तृणमूल कांग्रेस के तीन कार्यकर्ता घायल हो गये ၊
आपको बता दें प० बंगाल में कुल मतदाताओं की संख्या अस्सी लाख तेईस हजार आठ सौ बावन है जो कि कुल 61 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे ၊ इनमें बालूरघाट , मालदा उत्तर , मालदा दक्षिण ,जंगीपुर और मुर्शिदाबाद शामिल है ၊
जिनमें घटना मुर्शिदाबाद की है ၊
मालदा दक्षिण सीट पर त्रिकोणीय जबकि बाकी चार सीटों पर चतुष्कोणीय मुकाबले के आसार हैं ၊बालुरघाट में तृणमूल कांग्रेस ने मौजूदा सांसद अर्पिता घोष , बीजेपी ने सुकांत मजूमदार , कांग्रेस ने सादिक सरकार को अपना उम्मीदवार बनाया है ၊
वहीं वाम मोर्चा में शामिल RSP ने इस सीट पर रानेन बर्मन को अपना उम्मीदवार बनाया है ၊
Team uk live

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सहायक अध्यापक (एल.टी.) पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई, परीक्षा में 91.39 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए

ब्रेकिंग उत्तरकाशी : गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के स्थान गंगनानी के पास यात्रियों की बस वाहन दुर्घटनाग्रस्त