रिपोर्ट : डी पी उनियाल
गजा / टिहरी: पृथक उतराखण्ड राज्य आंदोलन में मसूरी गोली कांड में शहीद स्व बेलमति चौहान को उनके गजा स्थित स्मारक पर जन प्रतिनिधियों,व्यापारियों, व परिवार जनों ने मूर्ति पर माल्यार्पण, पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी। भारी बारिश के बाबजूद भी लोगों ने श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शिरकत की।श्रद्धांजलि अर्पित कर शहीद बेलमति चौहान को भाव पूर्ण स्मरण कर रहे जन प्रतिनिधियों ने कहा कि पृथक राज्य की मांग के लिए शांति पूर्ण आंदोलन कर रहे लोगों पर पुलिस ने गोलियां चला दी, शांति पूर्वक चल रहे आंदोलन को दबाने का कायराना प्रयास किया गया, आंदोलन में शहीद सभी शहीदों को शत शत नमन।नगर पंचायत गजा के अध्यक्ष व आंदोलनकारी कुंवर सिंह चौहान ने कहा कि शहीदों के बलिदान से अलग राज्य मिला, इनकी शहादत को भुलाया नहीं जा सकता है, हमे गर्व है कि शहीद बेलमति चौहान गजा क्षेत्र के निकट ग्राम खलुण (दुवा कोटी) की निवासी रही हैं, श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए जिला पंचायत सदस्य गौंसारी ताजबीर सिंह खाती,गढवाल सभा पंजाब के पूर्व अध्यक्ष टंखी सिंह नेगी ने कहा कि खटीमा, मसूरी,से लेकर रामपुर तिराहा पर आंदोलनकारियों का दमन तत्कालीन शासन प्रशासन द्वारा किया गया लेकिन अंत में शहीदों की शहादत ने केंद्र से लेकर प्रदेश सरकार को विवश कर दिया कि पृथक राज्य की घोषणा करनी पडी है। शहीद बेलमति चौहान के पुत्र रणजीत सिंह चौहान ने अपनी माँ के आंदोलन में शरीक होने की यादों को साझा किया, रणजीत सिंह चौहान ने पत्नी व बेटे के साथ पूजा व माल्यार्पण किया,चम्बा ब्लॉक के जेष्ठ प्रमुख संजय मैठाणी ने सम्बोधन मे कहा कि शहीदों को श्रद्धांजलि तभी होगी जब हम शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार मे बेहतर संसाधनों की ओर अग्रसर होंगे,इस अवसर पर सभासद जसवंत सिंह चौहान,पूर्व सभासद सुनील सिंह चौहान, सभासद श्रीमती रंजना चौहान,व्यापार सभा अध्यक्ष नीरज सुकेती, पूर्व अध्यक्ष विनोद सिंह चौहान,ने भी सम्बोधन किया,श्रद्धांजलि अर्पित करने वाले लोगों मे सदस्य क्षेत्र पंचायत कठूड भरत सिंह असवाल,पूरण सिंह चौहान, राजेन्द्र सिंह सजवाण, मदन सिंह खडवाल, मान सिंह चौहान, राजेन्द्र सिंह चौहान,रघुबीर सिंह खाती,सहित भारी संख्या में लोग शामिल रहे।