Jyoti dobhal
नई टिहरी - नई टिहरी शहर में एक बार फिर से अवारा कुत्तों का आंतक शुरु हो गया है शाम होते ही इन कुत्तों का झुण्ड बच्चों पर झपट जाता है इसी महीने इन कुत्तों ने चार बच्चों को काट लिया है ၊
आपको बता दें पहले भी कुत्ते गरमियों में पागल हो गये थे और कई बच्चों के साथ गायों को भी काट दिया था जिसमें नगर पालिका ने अभियान चलाते हुये कुत्तों का खात्मा कर दिया था ၊
परन्तु अब ये फिर से संख्या बढ़ाकर उग्र हो रहे हैं जिसका कारण मीट मार्केट भी है जहां इनको हड्डी , मुर्गे के पंख , मांस आदिखाने को मिल जाता है ज्यादा गरमियो में कुत्ते पागल हो जाते हैं ၊
नगरपालिका टिहरी अधिशासी अधिकारी राजेन्द्र सजवाण का कहना है कि हमने एक संस्था से बात की है जो कुत्तो को पकड़कर उनकी नसबन्दी करेगी जिससे कुत्तों की संख्या में कमी आयेगी ၊
वहीं कुत्तो द्वारा बच्चों को काटने के सवाल पर उनका कहना था हमारे सफाई कर्मचारी ऐसे कुत्तों की टारगेट करेगी तथा उनकी पकड़ा जायेगा ၊
वहीं वार्ड 09 जहां कुत्तों का ज्यादा आतंक है के वार्ड मेम्बर विजय कठैत से इस बाबत पूछने पर उनका कहना था नगरपालिका से बात करके इन कुत्तों का उपाय किया जायेगा वार्ड में चार बच्चों को कुत्तों द्वारा काटे जाने का मामला गम्भीर है
Uk live