धारचूला में कुमयां होल्यारो ने बांधी चीर


रिपोर्ट -- नदीम परवेज़ धारचूला

धारचूला...  हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी होली कार्यक्रम चीर के बांधने के साथ शुरु हो गया।जिसमें आज स्थानीय धारचूला में  कुमाऊं होली के रंग देखने-सुनने को मिले रहे हैं। नारायण लाल वर्मा के आंगन में चीर विधी विधान  ओर मंत्रोउचारण के साथ चीर बाँध कर  होली की शुभकामनाएं दी।   इस अवसर पर एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाया गया  ।

 

होली गायन पूस के पहाडी  महीने से शुरू हो जाता है ।बैठकी  होली की शुरू होती है ।आज से खड़ी होली ओर  रंगों का मिलन शुरू  घर घर में महिलाओं कि होली गायन शुरू होगया


                    वीडियो भी देखें 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सहायक अध्यापक (एल.टी.) पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई, परीक्षा में 91.39 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए

ब्रेकिंग उत्तरकाशी : गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के स्थान गंगनानी के पास यात्रियों की बस वाहन दुर्घटनाग्रस्त