रिपोर्ट... ज्योति डोभाल
चम्बा... शनिवार को चम्बा नगरपालिका ने कोरोना महामारी के खतरे को देखते हुए पूरे छेत्र मे साप्ताहिक बंदी पर सेनेटाइजशन का कार्य किया.
नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी शांति जोशी ने बताया कि हमारे द्वारा पूरे नगरपालिका छेत्र मे एवं बाजार मे सेनेटाइजर का छिड़काव किया गया एवं लोगों को कोरोना महामारी के प्रति जागरूक भी किया गया. 
उन्होंने कहा साप्ताहिक बंदी के दौरान हमारे द्वारा सेनेटाइजर का छिड़काव किया जायेगा जिससे कोरोना महामारी से बचाव किया जा सके. 


 
 Follow करें
      Follow करें
     
 
