तहसीलदार और नायब तहसीलदार के पदों पर मिनिस्ट्रीयल पदों से प्रमोशन करने पर भूलेखीय पदों पर कार्यरत कर्मचारियों ने किया दो दिवसीय धरना शुरू

 रिपोर्ट... ज्योति डोभाल 

टिहरी... तहसीलदार और नायब तहसीलदार के पदों पर मिनिस्ट्रीयल पदों से प्रमोशन करने पर भूलेखीय पदों पर कार्यरत राजस्व निरीक्षक , राजस्व उपनिरीक्षकों व  उनके सहायकों ने आज से दो दिनों का कार्य वहिष्कार तहसील स्तर पर शुरू कर दिया है । राजस्व निरीक्षक चाका उपेन्द्र राणा व राजस्व उप निरीक्षक गजा विनोद राणा ने कहा कि शासन ने नियमों के विरूद्ध पदोन्नति लिपिकीय वर्ग की है जो कि अनुचित है । 

आज गजा तहसील में कार्य वहिष्कार कर तहसील प्रांगण में सभी राजस्व उप निरीक्षक गजा एकत्र हुए ।  उन्होंने बताया कि मिनिस्ट्रीयल कर्म चारियों की पदोन्नति की जा रही है  इसको बर्दास्त नहीं किया  जायेगा । 
सोमवार को तहसील गजा में धरना देने वालों में राजस्व निरीक्षक चाका  उपेन्द्र सिंह राणा , राजस्व उप निरीक्षक गजा विनोद राणा, रमेश नौटियाल , प्रबीन जेठूडी , संजय उनियाल , हरिमोहन बडोनी ,भजन सिंह कैंतुरा  , दीपक बिजल्वाण  , मुकेश रावत , कुशलानंद उनियाल, जयसिंह चौहान, देवेन्द्र प्रसाद , राकेश असवाल आदि लोगों ने गजा में वहिष्कार किया । कार्य वहिष्कार के कारण लोगों को तहसील से तथा पटवारी चौकियों से वापस जाना पड़ा जिस कारण लोगों को काफी दिक्क़ते भी आई. 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सहायक अध्यापक (एल.टी.) पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई, परीक्षा में 91.39 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए

ब्रेकिंग उत्तरकाशी : गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के स्थान गंगनानी के पास यात्रियों की बस वाहन दुर्घटनाग्रस्त