रिपोर्ट.. . ज्योति डोभाल
नई टिहरी। जिला मुख्यालय के बौराड़ी स्टेडियम में ड्रेनेज सिस्टम, डोरमैट्री और गेट निर्मांण कार्यं का शुभारंभ करते हुए विधायक डा. धन सिंह नेगी ने पेयजल निर्मांण निगम के अधिकारियों को समय और गुणवत्ता के साथ कार्यं पूरा करने के निर्देंश दिए हैं। कहा कि पूर्वंवर्ती सरकार ने स्टेडियम के विस्तारीकरण के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च किए। पानी की निकासी तक का भी इंतजाम नहीं किया। जिसके चलते बरसात होते ही मैदान लबालब पानी से भर जाता है।
सोमवार को विधायक नेगी ने पूजा अर्चना कर स्टेडियम के कार्यो का शुभारंभ किया। कहा कि तीन चरणों में मुख्यमंत्री घोषणा के अनुरूप स्टेडियम को विकसित करने की योजना बनाई है। कहा कि 1200 करोड़ की पैकेज की स्वीकृति मिलने से नई टिहरी, टिहरी झील और आसपास के इलाकों का विकास होगा। नई टिहरी पपिंग योजना के विस्तारीकरण को केंद्र सरकार एक अरब की डीपीआर भारत सरकार को भेजी है। जिससे अगले 30 सालों तक शहरवासियों को पानी की समस्या दूर होगी। विस्थापितों के पास अतिरिक्त भूमि का भी बाजारी दर पर आवंटन के लिए नीति बनाई है। जल निगम के एई इरशाद हसन ने बताया करीब 91 लाख की लागत से बौराड़ी स्टेडियम में 16 कमारों की डोरमैट्री, ड्रेनेज सिस्टम और गेट निर्मांण कार्यं किया जागएा। इस अवसर पर दायित्वधारी बेबी असवाल, जाखणीधार की ब्लॉक प्रमुख सुनीता देवी, भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय कठैत, उदय रावत, रविंद्र सेमवाल, मीना सेमवाल, उर्मिला राणा, कुसुम चौहान, भूपेंद्र चौहान, पंकज बरवाण, विकास डोभाल, गुरू चमोली, महिताब गुनसोला, बबली तोपवाल, असगर अली, प्रभूलाल सकलानी, हनुमंत महर, देवेंद्र राणा, अनुराग पंत, जल निगम के एई इरशाद हसन आदि उपस्थित थे।


 
 Follow करें
      Follow करें
     
 
