रिपोर्ट --नदीम परवेज़ धारचूला पिथोरागढ़
पिथौरागढ़.... जिला पिथोरागढ़ के डिडीहाट तहसील थल ,अस्कोट ओर धारचूला में बगडीहाट ,जोलजीबी सीमांत में लगातार जंगल धधकते जा रहे हैं ।
पिरुल नामक घास में वन विभाग का कहना है कि गांव वासियों ने शायद आग लगायी हो सकती है.
लगातार धधकते जंगलो से जहाँ वन बिभाग की करोड़ों की संपत्ति को नुकसान हो रहा है वहीँ वन बिभाग आराम फरमा रहा है जबकि अभी इतनी गर्मी भी नहीं आई है.
वन बिभाग हर साल जंगलो को यूँ ही जलने के लिए छोड़ देता है उसके बाद शुरू होता है पेड़ लगाने के नाम पर करोड़ों रूपये का बजट अंदर करने की तैयारी का खेल.
पूछने पर हर बार एक ही डायलॉग मिलता है ग्रामीण स्वयं जंगल मे आग लगा देते हैं जबकि ऐसा बहुत कम ही देखने को मिलता है.
धरातल में कहीं भी वनविभाग कि टीम नजर नहीं आती फोन में भी वार्ता नहीं कर रहे हैं।वन विभाग में जंगल राज ही चल रहा है।
वहीँ धारचूला के विधायक भी वन विभाग से नाराज चल रहे हैं ।


 
 Follow करें
      Follow करें
     
 
