धारचूला में कुमाऊं होली का रंग बिखेरते 1873 के वंशज ओम प्रकाश वर्मा

रिपोर्ट.... नदीम परवेज 

 पिथौरागढ़... धारचूला में कुमाऊं होली का रंग बिखेरते 1873 के वंशज ओम प्रकाश वर्मा ने बताया कि कोविड-19 में हम धारचूला में केवल नारायण लाल वर्मा के घर पर ही होली का उत्सव मना रहे हैं।

 क्योंकि सभी जगह होली का उत्सव मनाना कोविड पालन में सही नहीं हे ।

  हम लोग कोविड  का पालन करते हुए सब जगह के घरों से रंगों को मगाकरं ओर  मिलाकर अपने घर में होली गायन कर रहे हैं। और साथ ही शाम को शिव मंदिर धारचूला में कोविड पालन करते हुए संपूर्ण धारचूला के लिए होली का उत्सव और होली की दुआएं मांगेंगे।

इस तरह होली का त्यौहार कायम रखेंगे ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सहायक अध्यापक (एल.टी.) पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई, परीक्षा में 91.39 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए

ब्रेकिंग उत्तरकाशी : गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के स्थान गंगनानी के पास यात्रियों की बस वाहन दुर्घटनाग्रस्त