धारचूला विधायक की मस्ती


रिपोर्ट--  नदीम परवेज़

 धारचूला  धारचूला विधायक हरीश धामी ने अपने घर मदकोट के बोना गांव में आज खूब धूम - धाम से होली का ज़श्न मनाया और सभी गांव वासियोंओ,  क्षेत्र वासियों को होली कि शुभकामनाएं भी दी. 

हरीश धामी धारचूला मुन्सियारी के विधायक हैं और ग्रामिण क्षेत्र मदकोट तहसील मुन्सियारी से आते हैं । लगातार अपने क्षेत्र कि जनता के बीच बने रहते हैं । लगातार यहां से दो बार जीत  चुके हैं मोदी लहर के बावजूद जिले की चारों सीटों में कांग्रेस यहां से ही जीती थी ।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सहायक अध्यापक (एल.टी.) पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई, परीक्षा में 91.39 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए

ब्रेकिंग उत्तरकाशी : गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के स्थान गंगनानी के पास यात्रियों की बस वाहन दुर्घटनाग्रस्त