रिपोर्ट-- नदीम परवेज़
धारचूला धारचूला विधायक हरीश धामी ने अपने घर मदकोट के बोना गांव में आज खूब धूम - धाम से होली का ज़श्न मनाया और सभी गांव वासियोंओ, क्षेत्र वासियों को होली कि शुभकामनाएं भी दी.
हरीश धामी धारचूला मुन्सियारी के विधायक हैं और ग्रामिण क्षेत्र मदकोट तहसील मुन्सियारी से आते हैं । लगातार अपने क्षेत्र कि जनता के बीच बने रहते हैं । लगातार यहां से दो बार जीत चुके हैं मोदी लहर के बावजूद जिले की चारों सीटों में कांग्रेस यहां से ही जीती थी ।


 
 Follow करें
      Follow करें
     
 
