कांग्रेस ने किया होली मिलन कार्यक्रम आयोजित

Uk live
0

 रिपोर्ट... नदीम परवेज

पिथौरागढ़... आज 25-3-2001को गोरिछाल बरम तहसील धारचूला मे ब्लॉक अध्यक्ष  सुंदर बिष्ट  और महिला ब्लॉक अध्यक्ष बरम  रुक्मिणी देवी  के अध्यक्षता मे कांग्रेस द्वारा  शानदार स्वागत और होली मिलन कार्यक्रम किया गया ।

ब्लॉक अध्यक्ष धरचूला श्री नारायण दरियाल   जिला महिला  अध्यक्ष नन्दा बिष्ट, सचिव रूप सिंह जिला उपाध्यक्ष जीवन बिष्ट , आवति फकलियाल वह  अन्य गोरिछाल के समस्त वरिष्ठ  युवा कांग्रेसी उपस्थित रहे।

कांग्रेस द्वारा नारायण सिंह दरीयाल के नेतृत्व में गांव गांव बुथ में युथ कार्यक्रम चलाया जा रहा है । धारचूला ब्लाक कांग्रेस कि वरिष्ठ नेता न्नदा बिष्ट ने भी चुनावी कमान संभाली है ।घर घर जा कर कांग्रेस संगठन मेहनत करता हुआ नजर आ रहा है ।

गोरिछाल ब्लाक धारचूला तहसील का संवेदनशील आपदा ग्रस्त क्षेत्र है । जहां पिछले वर्षों में आपदाओं का कहर बरपा कांग्रेस सही मोके पर अपना काम करती नजर आरही है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top