रिपोर्ट... ज्योति डोभाल
टिहरी... प्राथमिक शिक्षक संघ टिहरी ने अपर शिक्षा निदेशक पौड़ी को पत्र लिखकर अपनी मांगो के निस्तारण की मांग की है.
शिक्षक संघ के अध्यक्ष चन्द्रवीर सिंह नेगी ने कहा कि प्राथमिक शिक्षक संवर्ग मे अधिकांश शिक्षक बीटीसी प्रशिछित हैं. 30 प्रतिशत समायोजन पदोन्नति की ब्यवस्था भी उन्ही शिक्षको को प्रदान करने हेतु की गई थी. बताया कि वर्ष 2009 मे इसी संवर्ग के बीटीसी प्रशिछित शिक्षकों का तीस प्रतिशत समायोजन समान वेतनमान एल  टी मे किया गया लेकिन खेद की बात है कि समायोजन के स्थान पर पदोन्नति ( बिना वेतन बृद्धि ) शब्द जोड़कर एवं बीटीसी के बजाय B.ED की अनिवार्यता कर दोहरे मापदंड अपनाकर शिक्षको को इस अवसर से वंचित किया जा रहा है. 
संघ ने पूर्व की भांति पदोन्नति के स्थान पर समायोजन एवं B. ED की अनिवार्यता को ख़त्म कर B TC   प्रशिछित शिक्षकों को भी काउंसलिंग मे सम्मिलित करने की मांग की है जिससे कि उन्हें भी इस अवसर का लाभ मिल सके.


 
 Follow करें
      Follow करें
     
 
