बीएसएनएल नेटवर्क फिर बाधित ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन


रिपोर्ट -- नदीम परवेज़

धारचूला... एक माह से धारचूला मैं बीएसएनएल के नेटवर्क बाधित होने से बैंको व सीमांत की तहसील में काम ठप हो गया है ।बता दे की दूर दराज से आरा हे ग्रामीणों को मायूस वापस जान पड़ रहा है । बीते एक महीने से धारचूला में बीएसएनएल की कनेक्टिविटी न होने से ग्रामीणों के साथ ही स्थानीय लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । उत्तराखंड के मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने भी फैलियर माना हे ।पर अब जनता  आक्रोशित हे ।

धारचूला के  जनप्रतिनिधियों ने नेटवर्क की समस्याओं को बहाल करने के लिए आज तहसील मुख्यालय में प्रदर्शन किया व *बीएसएनएल ,स्टेट बैंक , भाजपा सरकार के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए । प्रदेश काग्रेस कमेटी के* *सचिव नेत्र सिंह कुंवर ने* बताया की धारचूला मैं एक मात्र  शाखा है भारतीय स्टेट बैंक की जहा पर भी नेटवर्क की कनेक्टिविटी नही है ।  दूर दराज क्षेत्रों से बैंकों में लेनदेन के लिए आ रहे लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है । स्थानीय निवासी रवीश पतियाल ने बताया की धारचूला तहसील के साथ ही ग्रामीण इलाको में नेटवर्क सेवा बाधित होने से सभी लोग परेशान है । आगर जल्द से जल्द नेटवर्क सही नही किया जाता है तो समस्त क्षेत्रों के लोग सड़कों मैं उतरकर धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे ।



        नेत्र सिंह कुंवर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सहायक अध्यापक (एल.टी.) पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई, परीक्षा में 91.39 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए

ब्रेकिंग उत्तरकाशी : गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के स्थान गंगनानी के पास यात्रियों की बस वाहन दुर्घटनाग्रस्त