डॉ0 ए.पी.जे अब्दुल कलाम विचार मंच के स्वयंसेवको ने मिठाई बांटकर किया फैसले का स्वागत

Team uklive


टिहरी : बौराड़ी स्टेड़ियम का लम्बे समय से विवादित, विभिन्न गतिविधियों एवं लम्बित पड़े स्वामित्व के मामले में जिला प्रशासन द्वारा फिलहाल जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल के हेंडऑवर किये जाने के बाद आज डॉ0 ए.पी.जे अब्दुल कलाम विचार मंच टिहरी के स्वयंसेवको ने बौराड़ी स्टेडियम में युवायों को मिष्ठान वितरण कर ख़ुशी का इजहार किया व जिला प्राशासन के फैसले का स्वागत किया !

युवाओं ने कहा कि युवा अधिकारी की युवा सोच से स्टेडियम का स्वरुप बदल गया है हम ऐसे अधिकारी की सोच को सलाम करते हैं 

इस अवसर पर डॉ0 ए.पी.जे अब्दुल कलाम विचार मंच के प्रदेश अध्यक्ष अशद आलम व प्रदेश सचिव राजेश नेगी ने कहा कि वर्षो से बदहाल पड़े जिला मुख्यालय के एक मात्र खेल के मैदान को जिला प्रशासन द्वारा युवा कल्याण के प्रयास से साफ सफाई व मेन्टेनेंस का कार्य एक सराहनीय पहल है, जिसका हम स्वागत करते हैं, और जिला प्रशासन का आभार व्यक्त करते हैं !

डॉ0 ए.पी.जे अब्दुल कलाम विचार मंच के प्रदेश अध्यक्ष अशद आलम ने बताया कि विगत माह युवायों व खेल-प्रेमीयों के साथ जिला अधिकारी से मिलकर उन्होने मूलभूत सुविधाओ के आभाव से जूझ रहे बौराड़ी स्टेड़ियम की दयनीय स्थिति से अवगत कराया था साथ ही बौराड़ी स्टेड़ियम को खेल गतिविधियों के लिये आरक्षित किये जाने की मांग की थी जिसका संज्ञान लेते हुये जिला अधिकारी  ने जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल के हेंडऑवर कर आवश्यक मेंटेनेंस का कार्य करवाया !

उन्होने बताया कि हमारा सपना जिला मुख्यालय के एक मात्र खेल के मैदान को राष्ट्रीय स्तर की सुविधायों युक्त करवाना है,जिस हेतू यह एक आवश्यक पहल है पर स्टेडियम में अभी समतलीकरण, घास, प्रभावी ड्रेनेज सिस्टम, इंडोर हाल, छांव के लिये टीन शेड, छोटे-बड़े गेट, पीने का पानी, शौचालय  एवं आवश्यक रोशनी आदि की आवश्यकता है जिसके लिये लम्बी लड़ाई लड़नी होगी !

इस अवसर पर अमन खण्डवाल, अंकुश रतूड़ी, किशन प्रसाद, यज्ञेश शाह , स्वर्निंम पंवार, हिमांशु, अनिरुद्ध, दीपक रावत,अमित, जगवीर, तनिष्क, पंकज रावत व विकास आदि  उपस्थित थे !

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सहायक अध्यापक (एल.टी.) पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई, परीक्षा में 91.39 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए

ब्रेकिंग उत्तरकाशी : गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के स्थान गंगनानी के पास यात्रियों की बस वाहन दुर्घटनाग्रस्त