टिहरी मे यहां फटा गैस सिलेंडर, तीन लोग घायल

Team uklive


टिहरी : आज दिनांक 31/08/2023 को प्रातः डेल्टा कंट्रोल के माध्यम से कॉलर सुरेन्द्र नेगी ने सूचना दी की ग्राम कोरदी पट्टी रोनद रमोली में एक घर में गैस सिलेण्डर फटने से 03 व्यक्ति घायल हो गए हैं उक्त सूचना पर तत्काल चौकी सिलारी पर नियुक्त कर्मगण मौके पर पहुंचे गांववालों की मदद से राहत एवं बचाव कार्य कर घायलों को तत्काल जिला अस्पताल बोराड़ी भिजवाया गया। घायलों में श्री बलवीर सिंह नेगी गंभीर रूप से घायल है।

हादसे मे बलवीर सिंह नेगी पुत्र  कीर्ति सिंह नेगी उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम कोरदी पट्टी रोनद थाना लम्बगांव,  रीना देवी पत्नी बलवीर सिंह नेगी उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम कोरदी थाना लम्बगांव, अभिषेक चौहान पुत्र प्रताप सिंह उम्र 19 वर्ष नि. गोदड़ी थाना लम्बगांव घायल हो गए. 


राहत एवं बचाव पुलिस टीम मे Hc 91 ना.पु. अरविन्द कुमार,Hc 47 ना.पु. सुरेन्द्र सिंह, Hg सूरज नेगी शामिल रहे. 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सहायक अध्यापक (एल.टी.) पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई, परीक्षा में 91.39 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए

ब्रेकिंग उत्तरकाशी : गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के स्थान गंगनानी के पास यात्रियों की बस वाहन दुर्घटनाग्रस्त