नरभक्षी बाघ ने तेरह वर्षीय बालक को बनाया अपना निवाला, ग्रामीणों मे दहशत

 Team uklive


घनसाली :बालगंगा एवं घनसाली रेंज के अंतर्गत  नरभक्षी बाघ का आंतक बढ़ता ही जा रहा है. 

बाघ आये दिन लोगों को अपना निवाला बना रहा है. 

राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय केमरियासोंड़ मे पढ़ने वाले  कक्षा 06 ग्राम मयकोट  अरनवचन्द रमोला को बाघ के द्वारा निवाला बनाया गया.
 अर्नवचंद खेल कर अपने घर वापस जा रहा था कि पहले से घात लगाए नरभक्षी बाघ ने तेरह वर्षीय बालक को अपना निवाला बना दिया जिससे गांव के लोगों मे भय का माहौल ब्याप्त है. 
बता दे अभी कुछ दिन पूर्व भी एक ब्यक्ति को बाघ ने अपना निवाला बना दिया था परन्तु वन बिभाग उदासीन बना है जिससे गांव के लोगों मे वन बिभाग के प्रति आक्रोश ब्याप्त है. 

वहीं उच्च माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष चन्द्रवीर नेगी ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर उक्त नरभक्षी बाघ को पकड़ने की मांग की है. उन्होंने कहा कि यह नरभक्षी बाघ मासूम बच्चों को अपना निवाला बना रहा है ऐसे मे बच्चे स्कूल कैसे आ पाएंगे जबकि स्कूल जंगलो के बीच मे पड़ता है. ऐसे मे वन बिभाग को त्वरित कार्यवाही कर नरभक्षी बाघ को पकड़ना चाहिए. 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सहायक अध्यापक (एल.टी.) पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई, परीक्षा में 91.39 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए

ब्रेकिंग उत्तरकाशी : गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के स्थान गंगनानी के पास यात्रियों की बस वाहन दुर्घटनाग्रस्त