रिखणीखाल में सुर्खियों में रहे अनूप भंडारी बने निर्विरोध सहायक विकास अधिकारी पंचायत संगठन पौड़ी के जिलाध्यक्ष

 Team uklive

पौड़ी गढ़वाल : पंचायतराज विभाग पौड़ी गढ़वाल के अन्तर्गत सहायक विकास अधिकारी पंचायत एसोसिएशन का द्विवार्षिक चुनाव 26 /09/2021 को निर्विघ्न व निर्विरोध सम्पन्न हुए।जिसमें तेज तर्रार व सबके चहेते  अनूप भंडारी को सर्व सम्मति व निर्विरोध सहायक विकास अधिकारी पंचायत संगठन पौड़ी गढ़वाल का जिलाध्यक्ष चुनाव गया है।पन्द्रह विकास खंडो से आये सहायक विकास अधिकारियो द्वारा इस चुनाव में प्रतिभाग किया गया।सभागार में उपस्थित सभी सदस्यो ने  भंडारी की कार्यकुशलता व योग्यता को मधयनजर रखते हुए उन्हें संगठन की जिम्मेवारी दी है।


 अनूप भंडारी ने रिखणीखाल प्रखंड में अपने कार्यकाल के रहते हुए कई भ्रष्टाचार आदि के मामले उजागर किये जिसके चलते उन्हें चार माह बाद ही बीरोखाल के लिए चलता किया गया।श्री भंडारी जी के अध्यक्ष पद के लिए नाम अनुमोदन श्री कृष्ण चन्द्र बहुगुणा व समर्थन श्री सज्जन सिंह रावत ने किया।जिसके बाद उन्हें करतल ध्वनि की गूंज  से निर्विरोध जिलाध्यक्ष बनाया गया।

भंडारी जी ने संगठन के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों कि आभार प्रकट किया है तथा संगठन के प्रति अच्छा कार्य करने का संकल्प लिया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सहायक अध्यापक (एल.टी.) पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई, परीक्षा में 91.39 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए

ब्रेकिंग उत्तरकाशी : गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के स्थान गंगनानी के पास यात्रियों की बस वाहन दुर्घटनाग्रस्त