अनियंत्रित कार से सब्जी वाले एवं टिक्की वाले की दुकान हुई क्षतिग्रस्त

रिपोर्ट : गणेश पुजारा 

 रात १०:०० बजे करीबन टनकपुर की तरफ से आ रही अत्यधिक स्पीड से आ रही    कार जिसका नंबर यू के ०६ ए एच ३७५२  अचानक चकरपुर बाजार के  समीप अनियंत्रित हो गई व तीन पलटी खाते हुए सब्जी की दुकान में जा घुसी जिससे सब्जी वाले की दुकान के साथ-साथ टिक्की वाले की दुकान भी क्षतिग्रस्त हो गई जिसमें रखा फ्रीज एवं हजारों रुपए की सब्जी फल आदि बुरी तरह बर्बाद हो गई हालांकि कुछ समय पहले ही बारिश होने की वजह से बाजार में सन्नाटा पसरा हुआ था इसलिए किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई कार में बैठे दो युवक भी बच गए लेकिन सब्जी वाला हरिशंकर एक हाथ से विकलांग है वह बरेली का रहने वाला है यहां चकरपुर में अपनी ससुराल में रहकर सब्जी बेचकर  एवं टेंपो चलाकर अपने परिवार की गुजर-बसर करता है जब उसने अपनी दुकान की ऐसी हालत देखी तो उसके होश उड़ गए किसी को भी कुछ भी बता पाने की उसमें हिम्मत नहीं थी चारों हाथ पैर होने के बावजूद अपने आप को बेरोजगार कहने वाले युवाओं के लिए एक हाथ ना होते हुए भी टेंपो चलाकर सब्जी बेचकर गुजर बसर करने वाले हरिशंकर उर्फ  हनी भाई क्षेत्र में काफी चर्चा में रहते हैं लेकिन उनकी दुकान टूटने से उनकी मुराद भी टूट चुकी है इसलिए सभी व्यापारियों ने एवं टेंपो यूनियन ने हनी भाई  की हिम्मत को बढ़ाते हुए आश्वासन दिया है कि पुलिस प्रशासन की मदद से क्षतिग्रस्त दुकान एवं सामान की भरपाई कार स्वामी को करनी होगी कार की चपेट में आने से  पप्पू कश्यप की चाट की दुकान भी क्षतिग्रस्त हुई है

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सहायक अध्यापक (एल.टी.) पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई, परीक्षा में 91.39 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए

ब्रेकिंग उत्तरकाशी : गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के स्थान गंगनानी के पास यात्रियों की बस वाहन दुर्घटनाग्रस्त