जिला प्रधान संगठन टिहरी गढ़वाल का प्रतिनिधि मंडल अपनी मांगो को लेकर मिला मुख्यमंत्री से

Team uklive

 टिहरी : आज जिला प्रधान संगठन जनपद टिहरी गढ़वाल का प्रतिनिधिमंडल पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जनपद के डीपीआरओ को ज्ञापन सौंपने के लिए न्यू टिहरी में मिला डीपीआरओ के माध्यम से ग्राम प्रधान संगठन के पदाधिकारियों द्वारा ज्ञापन की एक प्रति डीपीआरओ को और दूसरी प्रति माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार  तीरथ सिंह रावत  को सौंपी गई जिसमें ग्राम प्रधानों की तीन मुख्य मांगे थे नंबर 1 ग्राम प्रधानों का मानदेय उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश की तर्ज पर ₹10000 प्रति माह किया जाए और महंगाई भत्ता भी दिया जाए साथ ही साथ कार्यकाल समाप्ति पर ₹5000 प्रतिमाह पेंशन के रूप में दी जाए। नंबर दो कॉमन सर्विस सेंटर को न्याय पंचायत स्तर पर खोलने के बजाय प्रत्येक ग्राम पंचायतों में खोला जाए जिसके लिए ग्राम पंचायतों को ही भुगतान किया जाए नंबर 3 

15वें वित्त में हो रही कटौती को समाप्त किया जाए ताकि सही मायनों में ग्राम पंचायतों में विकास कार्य हो सके क्योंकि एक और सरकार ग्राम पंचायतों को सशक्त करने की बात कर रही है तो दूसरी तरफ ग्राम पंचायतों में वित्त के बजट को काटकर गांव के विकास का पहिया खुद ही जाम करने का काम कर रही है आज प्रधान संगठन ने चेतावनी भरे लहजे में मुख्यमंत्री  को ज्ञापन सौंपा और कहा कि अगर शीघ्र अति शीघ्र ग्राम प्रधानों की मांगों पर कार्यवाही नहीं होती है तो प्रदेश के समस्त ग्राम प्रधान उग्र आंदोलन के लिए होंगे और अगर जरूरत हुई तो सक्षम न्यायालय की शरण ली जाएगी जिसके हानि नुकसान की पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सहायक अध्यापक (एल.टी.) पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई, परीक्षा में 91.39 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए

ब्रेकिंग उत्तरकाशी : गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के स्थान गंगनानी के पास यात्रियों की बस वाहन दुर्घटनाग्रस्त