जिला अस्पताल में पीपीपी मोड पर देने में हुई व्याप्त भ्रटाचार की उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच करने की मुख्यमंत्री जी से अपेक्षा करते हैं : दिनेश धने

रिपोर्ट : ज्योति डोभाल 


टिहरी : उत्तराखंड जनएकता पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष  दिनेश धनै द्वारा पूर्व में मुख्यमंत्री  तीरथ सिंह रावत को जिला अस्पताल की खामियों को लेकर पत्र प्रेषित किया गया था जो आज सही साबित हुई है उसी परिपेक्ष में मुख्यमंत्री द्वार जिला अस्पताल का निरीक्षण किया गया पार्टी द्वारा लगाए गए आरोप,जिला अस्पताल में व्याप्त खामियों पर भी  मुख्यमंत्री  द्वारा रोष व्यक्त करते हुए   यह कहना की इसे रेफर सेंटर न बनाया जाय यह सच साबित करता है ।  धनै ने कहा की जिला अस्पताल में पीपीपी मोड पर देने में हुई व्याप्त भ्रटाचार की उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच करने की मुख्यमंत्री जी से अपेक्षा करते हैं ,सरकार करोड़ों रुपए सिर्फ रेफर सेंटर के नाम पर खर्च नही कर सकती है  जांच की मांग पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है,मुख्यमंत्री जी ने आज माना है की जिला अस्पताल रेफर सेंटर बना हुआ है अगर इस अस्पताल को बचाना है तो उसको तत्काल प्रभाव से पीपीपी मोड से हटा देना चाहिए क्योंकि हिमालियन अस्पताल जॉली ग्रांट द्वार जिला अस्पताल बौरारी को सिर्फ और सिर्फ रेफर सेंटर बनया है जो जनता के टैक्स पर बहुत बड़ा डाका है। यहां पर आए दिन अनेकों घटना के बाद सही समय पर इलाज न मिलान जनता के साथ धोखा है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सहायक अध्यापक (एल.टी.) पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई, परीक्षा में 91.39 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए

ब्रेकिंग उत्तरकाशी : गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के स्थान गंगनानी के पास यात्रियों की बस वाहन दुर्घटनाग्रस्त