वरिष्ठ व्यापारी रामेश्वर लोगों को करा रहे सोशल डिस्टेंसिग का पालन


रिपोर्टः संजय जोशी
रानीखेत : कोरोना संक्रमण के चलते नगर में कई बार लोग सोशल डिस्टेंसिग का पालन करना भूल रहे हैं। दुकानों में सामान लेते समय भीड़ लग रही है। कई दुकानों में जगह कम होने के कारण ग्राहक एक दूसरे के नजदीक  खड़े होकर सामान ले रहे हैं। ऐसे मे वरिष्ठ व्यापारी रामेश्वर गोयल अपनी दुकान में आने वाले ग्राहकों को सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने के लिए जागरूक कर रहे है। श्री गोयल की दुकान में कंप्यूटर,घड़ियों की मरम्मत  के अलावा आनलाइन फार्म भरे जाते है। इसके अलावा ई टिकटिंग आदि का कार्य भी किया जाता है।रामेश्वर गोयल व इनके दोें पुत्र छोटी सी दुकान में कार्य संभालते हैं। श्री गोयल अपनी दुकान मे आने वाले लोगों को एक -एक कर अंदर भेज रहे हैं तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने तथा मास्क पहनने पर जोर दे रहे हैं।  उन्होंने कहा कि कभी कभी  आजकल दुकान में आॅन लाईन कार्य कराने के लिए ग्राहकों की भीड़ लग रही है। लेकिन वह सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए एक एक कर ग्राहकों को अंदर बुला रहे हैं । जिससे सभी सुरक्षित रह सकेे।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सहायक अध्यापक (एल.टी.) पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई, परीक्षा में 91.39 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए

ब्रेकिंग उत्तरकाशी : गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के स्थान गंगनानी के पास यात्रियों की बस वाहन दुर्घटनाग्रस्त