टिहरी जिले को नया जिलाधिकारी मिलने पर यूथ कांग्रेस ने जताई खुशी


रिपोर्टः ज्योति डोभाल
टिहरी जिले को नया जिलाधिकारी मिलने पर टिहरी यूथ कांग्रेस ने खुशी जताई है ၊ हाल ही में जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल जी ने जिलाधिकारी का कार्यभार ग्रहण किया,जिससे टिहरी वासियों ने उनके टिहरी आगमन पर उन्हें शुभकामना संदेश प्रेषित किये ၊
टिहरी यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष कपिल जोशी ने जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल जी के टिहरी जिलाधिकारी नियुक्त होने पर हर्ष जताया ,उन्होंने कहा कि  माननीय जिलाधिकारी घिल्डियाल जी  के  आने से टिहरी जिले की प्रशासन व्यवस्था और  अधिक उत्तम होगी और टिहरी का चहुमुखी विकास संभव होगा ၊रोजगार,कृषि,व शासन व्यवस्था अधिक सुदृढ़ होगी और अनेक पहलुओं पर जिलाधिकारी महोदय काम करेंगे ၊  जिलाधिकारी महोदय घिल्डियाल जी इससे पूर्व रुद्रप्रयाग की दिशा और दशा बदल चुके हैं उनकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनके स्थानान्तरण को लेकर रुद्रप्रयाग के लोगों ने धरना दिया उनके कार्यों की पृष्ठभूमि काफी सराहनीय है और कार्यशैली बेहद साफ है ၊ हमें आशा ही नहीं अपितु पूर्ण विश्वास है कि साधारण स्वभाव के पहाड़ी आई0एस0 अधिकारी  घिल्डियाल जी इस पहाड़ी जिले को एक नया रूप देंगे ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सहायक अध्यापक (एल.टी.) पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई, परीक्षा में 91.39 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए

ब्रेकिंग उत्तरकाशी : गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के स्थान गंगनानी के पास यात्रियों की बस वाहन दुर्घटनाग्रस्त