क्वारंटाइन सेंटर से भागने पर युवक के खिलाफ मुकद्‌मा पंजीकृत


रिपोर्ट : गणेश पुजारा
चम्पावत: दिनांक 25.05.2020 को थान लोहाघाट क्षेत्रान्तर्गत ब्लाक #बाराकोट_में_एलाईड़_चिल्ड्रन_एकेड़मी_सेंटर में बनाये गये क्वारन्टीन सेन्टर में दिनांक 23.05.2020 को #दिल्ली_बदरपुर_से_आये_संजय_कुमार_पुत्र बाबूलाल निवासी काकड़ बाराकोट चम्पावत को उक्त क्वारन्टाईन सेन्टर में रखा गया था। संजय कुमार के #क्वारन्टीन_सेन्टर_से_भाग_गया था जिस कारण थाना लोहाघाट में मु0अ0सं0 29/20 धारा 188/268/269 भादवि व आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 की धारा 51बी, महामारी अधिनियम की धारा 3 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। #कोविड़-09 के संक्रमण की रोकथाम हेतु भारत सरकार द्वारा संपूर्ण प्रदे में आवागमन करने वाले लोगो के लिये जनपदों में #क्वारन्टाईन_सेन्टर बनाये गये है। जहाँ पर प्रवासी लोगो को क्वारन्टाईन किया जाता है। #पुलिस_अधीक्षक_श्री_लोकेश्वर_सिहं द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि जनपद में लॉकड़ाउन का पालन सम्पूर्ण रुप से कराये जाने के लिये भविष्य में भी निरोधात्मक कार्यवाही जारी रहेगी।प्रवासियो से अपील है कि क्वारन्टाईन के नियमों का पालन करे। जनपद में सांयकालीन 04-00 बजे से प्रातःकाल 07-00 बजे तक कर्फ्यू लगा है। जनसामान्य से अनुरोध है कि बाजार में निकलते समय मास्क पहनकर, सोशल ड़िस्टेंसिंग के नियमों का पालन करें।चम्पावत पुलिस सदैव आपके हितार्थ कार्य करती रहेगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सहायक अध्यापक (एल.टी.) पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई, परीक्षा में 91.39 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए

ब्रेकिंग उत्तरकाशी : गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के स्थान गंगनानी के पास यात्रियों की बस वाहन दुर्घटनाग्रस्त