वीरपुर डुंडा में बौद्ध धर्म के अनुयाइयों से मिलने पहुंचे पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण

Uk live
0


रिपोर्ट : वीरेन्द्र नेगी
उत्तरकाशी : हिन्दू धर्म पंचांग के अंतर्गत बौद्ध धर्म मे महायान अनुयाईओं में नये साल के आगाज पर आज वीरपुर डुंडा मे लोसर पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर भोटिया समुदाय के लोगों द्वारा माँ रिंगाली देवी के सानिध्य में नये साल के उत्सव को धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर पूर्व गंगोत्री विधायक सजवाण  लोसर मेले में सम्मिलित हुए। यहां उन्होंने बौद्ध धर्म अनुयाइयों और समस्त लोगों को लोसर पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार बौद्ध धर्म के महायान अनुयाइयों में इसी शुभ दिवस पर नया साल प्रारंभ होता है।
इस खास दिन में ग्रामीणों ने आगंतुकों का हरियाली और प्रसाद भेंट कर स्वागत किया, और रासों नृत्य के साथ एक दूसरे को बधाई दी। सभी जनपदवासियों को लोसर पर्व की शुभकामनाएं।
इस मौके पर पूर्व विधायक  सजवाण  के साथ जिला कांग्रेस अध्यक्ष  जगमोहन सिंह रावत, ब्लॉक भटवाड़ी के कांग्रेस अध्यक्ष  कमल सिंह रावत, जिला पंचायत सदस्य टकनोर  जयमाला रौतेला, उपाध्यक्ष  शीशपाल पोखरियाल,  प्रताप प्रकाश पंवार,  जसपाल सिंह,  चरण सिंह सहित भोटिया एवं बौद्ध समुदाय के लोग भारी संख्या में मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top