पूर्व सांसद जयाप्रदा को इंटरनेशनल फिल्म महोत्सव में कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदुरप्पा ने किया सम्मानित



यूपी के रामपुर से ब्यूरो चीफ दानिश खान की रिपोर्ट

पूर्व सांसद जयाप्रदा नाहटा को इंटरनेशनल फिल्म महोत्सव में कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस येदुरप्पा ने किया सम्मानित। 

सांस्कृतिक एवं राजनीतिक क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए दिया अवार्ड। 

 यूपी के रामपुर की पूर्व सांसद एवं फिल्म अभिनेत्री  जयाप्रदा  कल रात बेंगलुरु में  हुए इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में  कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदुरप्पा द्वारा सम्मानित किया गया। उन्होंने जयाप्रदा को शॉल और अवार्ड देकर सम्मानित किया। 
जयाप्रदा को सांस्कृतिक कला एवं अभिनय के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए बेंगलुरु में हुए इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में सम्मानित किया गया। जयाप्रदा ने हिंदी सिनेमा के साथ-साथ तेलुगु, कन्नड़, मलयालम आदि सैकड़ों फिल्मों में अभिनय किया और समाज को नई दिशा दी। 
इस अवसर पर फिल्म जगत की महान हस्तियां सोनू निगम, बोनी कपूर, कन्नड़ चित्रक अकेडमी के चेयरमेन सुनील कुमार, जयराज आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे। सभी ने जयाप्रदा के सांस्कृतिक क्षेत्र में विशेष योगदान की सराहना की।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सहायक अध्यापक (एल.टी.) पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई, परीक्षा में 91.39 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए

ब्रेकिंग उत्तरकाशी : गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के स्थान गंगनानी के पास यात्रियों की बस वाहन दुर्घटनाग्रस्त