ब्रेकिंग न्यूज : सपा सांसद आजम खान को सीतापुर जेल शिफ्ट करने पर जेल अधीक्षक को कोर्ट ने भेजा नोटिस



यूपी के रामपुर से ब्यूरो चीफ दानिश खान की रिपोर्ट

सपा सांसद आज़म खान को सीतापुर जेल शिफ्ट करने पर जेल अधीक्षक को कोर्ट ने नोटिस भेजा।

यूपी के रामपुर में बीते दिन सपा के कद्दावर नेता आज़म खान ओर उनके परिवार को एडीजे 6 कोर्ट के आदेश पर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया, जिसमे रामपुर जेल प्रशासन ने   रात के अंधेरे में सपा सांसद आज़म खान ओर पत्नी तंज़ीम फातिमा सहित अब्दुल्ला आज़म खान को रामपुर जेल से निकाल कर सीतापुर शिफ्ट कर दिया जिसमें आज़म खान के वकील खलील उल्ला खान ने प्रोटेक्स करते हुए बताया कि आजम खान और उनके परिवार को कोर्ट की बिना अनुमित के सीतापुर जेल शिफ्ट कर दिया गया जो गलत है। इस मामले में कोर्ट ने जेल अधीक्षक को नोटिस भेजा है। जिसको लेकर जेल अधीक्षक ने बताया कि कोर्ट की तरफ से लेटर मिल चुका है जिसमे जेल प्रशासन से पूछा गया है कि किस कारण आज़म खान को सीतापुर जेल शिफ्ट करा गया है उनकी सेहत खराब है उनका इलाज सीतापुर में नही हो सकता , ऐसे कुछ नही आज़म खान को शासन के आदेश पर लॉयन ऑडर खराब होने की वजह से शिफ्ट किया गया है उनके रामपुर जेल में रहने से माहौल खराब होने की आशंका बनी हुई थी।  जिसकी वजह से उन्हें शिफ़्ट किया गया है। 

बरहाल आज़म खान को सीतापुर जेल शिफ़्ट करने पर रामपुर पुलिस प्रशासन और जेल प्रशासन पर सवाल खड़े हो रहे है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सहायक अध्यापक (एल.टी.) पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई, परीक्षा में 91.39 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए

ब्रेकिंग उत्तरकाशी : गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के स्थान गंगनानी के पास यात्रियों की बस वाहन दुर्घटनाग्रस्त