संदेश

जुलाई, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

लमगांव में कांग्रेस पर्यवेक्षक वीरेंद्र सिंह कंडारी ने टटोली कार्यकर्ताओं की नब्ज

चित्र
ज्योति डोभाल संपादक    पंचायत चुनाव के मध्य नजर प्रताप नगर विधानसभा क्षेत्र के लिए कांग्रेस प्रभारी प्रदेश कांग्रेस के महासचिव वीरेंद्र सिंह कंडारी ने लमगांव पहुंचकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोली        लमगांव स्थित ऐश्वर्या होटल में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष राकेश थलवाल  की अध्यक्षता में विधानसभा प्रभारी वीरेंद्र सिंह कंडारी ओर जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा के मार्गदर्शन में संपन्न हुई बैठक में प्रभारी वीरेंद्र सिंह कंडारी ने कहा कि कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर पंचायत चुनाव में जुट जाना चाहिए इस समय जनता परिवर्तन चाहती है और भाजपा को उनकी जनविरोधी नीतियों का खामयाजा  भुगतना पड़ेगा लोग भाजपा की जन विरोधी नीतियों से ऊब चुके हैं भाजपा  ने पंचायती राज व्यवस्था पर गहरी चोट पहुंचाई है और पंचायत को कमजोर किया है जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा की तथाकथित डबल इंजन की सरकार ने जनमानस को गुमराह करने का काम किया जाति धर्म के नाम पर लोगों को लड़ाने का काम किया और हर बार के साथ धो...

फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल द्वारा खुदरा व्यापारियों के तमाम मुद्दों को लेकर केन्द्रीय मंत्री कॉमर्स एवं इंडस्ट्रीज़ व कानून एवं न्याय मंत्री से वार्ता

चित्र
ज्योति डोभाल संपादक   दिल्ली :  राजेश्वर प्रसाद पैन्यूली, फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल के राष्ट्रीय प्रवक्ता व कोषाध्यक्ष ने जानकारी देते हुये बताया कि "फेडरेशन" के राष्ट्रीय शीर्ष पदाधिकारी पूर्णकालिक राष्ट्रीय प्रेसीडेंट सुशील पोद्दार व राष्ट्रीय महासचिव  आर के गौड़ के नेतृत्व मे फेडरैशन के पदाधिकारिओ के एक दल की केन्द्रीय मंत्री वाणिज्य एवं उ‌द्योग  पीयूष गोयल  के साथ व इसी क्रम में कानून एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के साथ मिलकर व्यापारियों की समस्यायों से जुड़े विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई l बैठक मे महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए जिसमे आनलाइन घराने एकाएक अपना कारोबार नहीं कर सकेगे बंद खुदरा व्यापारियों को कर्मचारी बीमा निगम (ESI) की सुविधा अंतर्गत लाया जाए ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कामर्स (ONDC) और गवर्मेट ई मार्केट प्लेस (GeM) आपसी सहयोग से खुदरा कारोबारियों को एक वर्ष के लिए सहयोग करेंगे l आज की बैठक के दौरान मुख्यत निम्न विषयों पर गंभीर चर्चा के साथ ही विस्तृत सुझाव पत्र को केन्द्रीय मंत्री वाणिज्य एवं उ‌द्योग पीयूष गोयल को सौपा गया l जिसमे समझौते की...

जल्द शुरू होगा टिहरी झील रिंग रोड़ का कार्य

चित्र
ज्योति डोभाल संपादक  टिहरी : जिलाधिकारी  नितिका खण्डेलवाल ने मंगलवार को टिहरी झील रिंग रोड़ के संबंध में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की।  अधीक्षण अभियन्ता लोक निर्माण विभाग मनोज बिष्ट ने बताया कि रिंग रोड़ का कार्य तीन फेज में होना है, जिसके तहत प्रथम फेज में कोटी कालोनी-डोबरा चांटी, द्वितीय फेज में डोबरा-पीपलडाली तथा तृतीय फेज में पीपलडाली-घनसाली शामिल है। उन्होंने बताया कि प्रथम फेज में कोटी कालोनी-डोबरा चांटी रिंग रोड़ को पर्यटन विभाग के पर्यवेक्षण में उनके माध्यम से बनाया जाना है, जिसमें लैंड एक्वायर तथा निर्माण का कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जायेगा। इसके अन्तर्गत 09 गांव लाभान्वित होंगे, जिनसे भूमि अधिग्रहण को लेकर आपत्तियां प्राप्त हो चुकी हैं। इस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को भूमि मुआवजा की फाइल तैयार करने तथा जनपद स्तरीय टाइम लाइन बनाने के निर्देश दिये, ताकि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की आदर्श आचार संहिता के बाद अग्रिम कार्यवाही की जा सके। अवगत कराया गया कि द्वितीय फेज डोबरा चांटी-पीपलडाली तथा पीपलडाली-घनसाली रिंग रोड़ का कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा ...

चुनाव प्रभारी शान्ति प्रसाद भट्ट ने मुख्य प्रभारी विक्रम सिंह नेगी को सौपी उमीदवार पैनल की रिपोर्ट

चित्र
  ज्योति डोभाल संपादक    धनोल्टी विधानसभा क्षेत्र में उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त प्रभारी शान्ति प्रसाद भट्ट ने  पंचायत निर्वाचन 2025 के लिए धनोल्टी क्षेत्र के कांग्रेसजनो, पार्टी पदाधिकारियों से बैठक कर सभी से विचार विमर्श करने के बाद सम्यक राय सुमारी से कांग्रेस पार्टी से अधिकृत होने वाले उम्मीदवारों का पैनल बना कर कार्यकर्ताओं की राय को शामिल करते हुए टिहरी जिले के मुख्य प्रभारी विक्रम सिंह नेगी को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। भट्ट ने अवगत कराया कि त्रिस्तरीय निर्वाचन को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश है, और पार्टी कार्यकर्ताओं की भावनाओं से विक्रम सिंह नेगी को अवगत करा दिया है l  नेगी ने कहा कि मैं संपूर्ण टिहरी जिले में देख रहा हूं भाजपा कांग्रेसी विचारधारा के लोगों को खोज खोज कर उन्हें बरगला ने का दुष्प्रयास कर रही है, जबकि उनके अपने ही कार्यकताओं की घोर उपेक्षा हो रही, अनेकों वर्तमान और पूर्व पंचायत प्रतिनिधि हमारे लगातार संपर्क में है, समय आने पर सही निर्णय लिया जाएगा, कांग्रेस कार्यकर्ता इस चुनाव को अपनी प्रतिष्ठा से जोड़कर लड़ रहा है, ...

सराहनीय पहल " " ग्राम पंचायत दुवाकोटी मे ममता चौहान का प्रधान के लिए निर्विरोध चयन "

चित्र
दिनेश उनियाल गजा      विकास खंड चम्बा के धार अकरिया पट्टी के ग्राम पंचायत दुवाकोटी मे प्रधान पद के लिए निर्विरोध चयन हेतु बैठक का आयोजन किया गया। निवर्तमान प्रधान श्रीमती राखी चौहान की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में ग्रामीणों ने प्रधान पद हेतु विचार विमर्श किया, जिसमें उपस्थित रहे सभी लोगों ने निर्विरोध चयन करने के लिए सुझाव दिया,  सामाजिक कार्यकर्ता सुनील सिंह चौहान ने बताया कि बैठक में श्रीमती ममता चौहान को निर्विरोध प्रधान पद हेतु चयनित किया गया। सभी लोगों ने निर्विरोध चयन करने को अच्छी पहल बताया है। बैठक में पूर्व प्रधान कमल सिंह चौहान, पूर्व प्रधान श्रीमती पुष्पा चौहान, निवर्तमान सदस्य क्षेत्र पंचायत विजेंद्र सिंह चौहान, सामाजिक कार्यकर्ता सुनील सिंह चौहान ने समर्थन किया, सुनील सिंह चौहान ने कहा कि निर्विरोध चयन करने से गाँव में विकास कार्य अच्छे ढंग से  होते हैं। इस अवसर पर जोत सिंह चौहान, शूरबीर सिंह सहित ग्रामीण उपस्थित रहे। सदस्य क्षेत्र पंचायत के लिए  पुष्पा चौहान का नाम प्रस्तावित किया गया है। ग्राम पंचायत दुवाकोटी से अन्य कोई उम्मीदवार सदस्य क्षे...

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट को सीए राजेश्वर पैन्यूली ने दी शुभकामनाएं, कहा ऊर्जावान नेतृत्व से संगठन को मिलेगी नई गति

चित्र
ज्योति डोभाल संपादक  देहरादून : भारतीय जनता पार्टी के संगठन पर्व के अंतर्गत प्रदेश अध्यक्ष पद पर नामांकन के पश्चात आज राज्यसभा सांसद एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट को सीए राजेश्वर पैन्यूली ने शुभकामनायें दी. बीजेपी आर्थिक प्रकोष्ठ के संयोजक सीए राजेश्वर पैन्यूली ने कहा कि भट्ट का संगठनात्मक अनुभव, जमीनी स्तर पर मजबूत पकड़ और कार्यकर्ताओं के साथ उनका जीवंत संवाद, पार्टी की शक्ति का आधार रहा है। उन्होंने कहा, भट्ट के नेतृत्व में पार्टी संगठनात्मक रूप से न केवल सुदृढ़ हुआ है, बल्कि विभिन्न मोर्चों पर पार्टी की सक्रियता और जनसंपर्क में भी उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। सीए राजेश्वर पैन्यूली ने भट्ट को एक ऊर्जावान, समर्पित और दूरदर्शी नेतृत्वकर्ता” बताते हुए कहा कि उनका सहज स्वभाव और कार्यकर्ताओं से आत्मीय जुड़ाव उन्हें विशिष्ट बनाता है। उन्होंने विश्वास जताया कि श्री भट्ट के नेतृत्व में भाजपा न केवल संगठनात्मक रूप से और सशक्त होगी, बल्कि प्रदेश की राजनीति में भी पार्टी के विचार और कार्यशैली को नई ऊर्जा मिलेगी। उन्होंने महेन्द्र भट्ट के कार्यकाल की सफलता की कामना करते हुए कहा कि भाजपा...