चुनाव प्रभारी शान्ति प्रसाद भट्ट ने मुख्य प्रभारी विक्रम सिंह नेगी को सौपी उमीदवार पैनल की रिपोर्ट

 ज्योति डोभाल संपादक 



 धनोल्टी विधानसभा क्षेत्र में उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त प्रभारी शान्ति प्रसाद भट्ट ने  पंचायत निर्वाचन 2025 के लिए धनोल्टी क्षेत्र के कांग्रेसजनो, पार्टी पदाधिकारियों से बैठक कर सभी से विचार विमर्श करने के बाद सम्यक राय सुमारी से कांग्रेस पार्टी से अधिकृत होने वाले उम्मीदवारों का पैनल बना कर कार्यकर्ताओं की राय को शामिल करते हुए टिहरी जिले के मुख्य प्रभारी विक्रम सिंह नेगी को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है।

भट्ट ने अवगत कराया कि त्रिस्तरीय निर्वाचन को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश है, और पार्टी कार्यकर्ताओं की भावनाओं से विक्रम सिंह नेगी को अवगत करा दिया है l

 नेगी ने कहा कि मैं संपूर्ण टिहरी जिले में देख रहा हूं भाजपा कांग्रेसी विचारधारा के लोगों को खोज खोज कर उन्हें बरगला ने का दुष्प्रयास कर रही है, जबकि उनके अपने ही कार्यकताओं की घोर उपेक्षा हो रही, अनेकों वर्तमान और पूर्व पंचायत प्रतिनिधि हमारे लगातार संपर्क में है, समय आने पर सही निर्णय लिया जाएगा, कांग्रेस कार्यकर्ता इस चुनाव को अपनी प्रतिष्ठा से जोड़कर लड़ रहा है, और एक एक साथी अपने अधिकृत उम्मीदवारों की मदद करेगा।

शीघ्र ही पार्टी आलाकमान अधिकृत उम्मीदवारों की सूची जारी कर देंगे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

ब्रेकिंग : लंबगांव उत्तरकाशी मोटरमार्ग पर डिग्री कॉलेज के सामने बस और मोटरसाइकिल की जबरदस्त टक्कर

सहायक अध्यापक (एल.टी.) पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई, परीक्षा में 91.39 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए