फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब की ओर से आयोजित ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट में यशवंत रावत और नितिन ‌सिलवाल सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए

Team uklive



 टिहरी : फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब की ओर से आयोजित ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट में कमेटी-बी की टीम ने कमेटी-सी को हराकर विजेता बनी। विजेता टीम को 3100 तथा उप विजेता टीम को 1100 रुपये नगद पुरस्कार और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के लिए यशवंत रावत और नितिन ‌सिलवाल सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए। सोमवार को विद्या मंदिर इंटर कॉलेज


विजेता और उपविजेता टीमों को नकद इनाम और ट्रॉफी भेंट की


 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला कमेटी-बी और कमेटी-सी के मध्य खेला गया। 

टॉस जीतकर कमेटी-बी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 94 रन बनाए,  लेकिन लक्ष्य का पीछे करने उतरी कमेटी-सी की टीम महज 42 रन पर आउट हो गई। 

इस तरह कमेटी-बी ने 52 रनों के बड़े अंतर से मैच और टूर्नामेंट जीत लिया। प्रभारी समाज कल्याण अधिकारी किशन चौहान ने विजेता और उप विजेता टीम को ट्रॉफी और नगद धनराशि भेंट की। 

विजेता और उपविजेता टीम के सभी खिलाड़ियों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में मेडल देकर सम्मानित किया गया। इससे पूर्व टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले का मुख्य अतिथि टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय और विशिष्ट अतिथि कांग्रेस शहर कमेटी के अध्यक्ष कुलदीप पंवार ने रिबन काटकर शुभारंभ किया।


विधायक उपाध्याय ने कहा कि युवा वर्ग को पढ़ाई के साथ खेलकूद प्रतियोगिता में जरूर प्रतिभाग करना चाहिए। जीत के लिए आपसी सामंजस्य और एकता जरूरी है। उन्होंने से नशे से दूर रहने को कहा। कहा कि टिहरी में खेल को बढ़ावा देने के लिए कई कार्य किए जा रहे हैं।

इस अवसर पर  कमेटी के अध्यक्ष मुकेश,  उपाध्यक्ष मनेंद्र , एवं किशन चौहान, कुलदीप रावत, हरीश डोभाल, विनोद नेगी, रवि कुमार, सुनील नेगी, सोहन पाटोई, अनिल तोमर, विजय कुमार एवं सभासद प्रवेश चौहान उपस्थित रहे l

कहा कि आने वाले जून माह में एक भव्य टूर्नामेंट आयोजन किया जाएगा

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सहायक अध्यापक (एल.टी.) पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई, परीक्षा में 91.39 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए

ब्रेकिंग उत्तरकाशी : गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के स्थान गंगनानी के पास यात्रियों की बस वाहन दुर्घटनाग्रस्त