दर्शनी कृपाल एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी द्वारा किया गया गौ सेवा सदन का उद्धाटन
Team uklive
देहरादून : आज गोवर्धन पूजा के शुभ अवसर पर दर्शनी कृपाल एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी द्वारा बड़ोवाला दुधली मे एक गौ सेवा सद्न् का उद्घाटन किया गया इस सदान का नाम मंगला देवी वैष्णो गौ सेवा संस्था है
इसका उद्घाटन माननीय सुशील बहुगुणा जी सह संयोजक ngo प्रकोष्ठ भजपा उत्तराखंड द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम मे विशिष्ठ अतिथि करण बोहरा जी पूर्व राज्यमंत्री उत्तराखंड सरकार भी उपस्थित थे।
मंगला देवी गौ सेवा संस्था निराश्रित गायों के लिए आश्रय भोजन और चिकित्सा का प्रबंध करती है । इसका मूल्य उद्देश्य गौ माता की दुर्घटना और तिरस्कार के द्वारा मृत्यु को रोकना और गौ सेवा को बदावा देना हे
आज कार्यक्रम् मे विशेष गौ पूजा की गयी और एक भंडारे का भी आयोजन किया गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें