फुटबॉल कोच इदरीश बाबा का निधन , राजकीय चिकित्सालय में ली अंतिम साँस
रिपोर्ट.. संजय जोशी
रानीखेत.. खिलाड़ियों को तराशकर राष्ट्रीय फलक पर पहुंचाने वाले वयोवृद्ध फुटबाल कोच मो. इदरीश बाबा का शनिवार की देर शाम निधन हो गया। वह पिछले लंबे समय से कैंसर रोग से जूझ रहे थे और उनका यहां राजकीय अस्पताल में उपचार चल रहा था। 79 वर्षीय मो. इदरीश बाबा ने अपना सारा जीवन फुटबाल तथा खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करने में लगा दिया। उनके निधन का समाचार सुनकर खेल प्रेमी, जनप्रतिनिधि तथा अन्य लोग अस्पताल पहुंच गए।
बता दें कि मो. इदरीश बाबा पिछले 50 सालों से निरंतर फुटबाल खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करने का कार्य कर रहे थे। उनसे प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद एक दर्जन से अधिक खिलाड़ी जहां राष्ट्रीय स्तर पर खेले, वहीं खेल के दम पर कई खिलाकड़ी सेना और अन्य संस्थानों में ऊंचे ओहदे पर कार्यरत हैं। बाबा के निधन से रानीखेत में फुटबाल के एक युग का अंत हो गया है। बाबा का सर्वस्व फुटबाल के लिए समर्पित रहा। सुबह और शाम के वक्त वह खिलाड़ियों के साथ खेल मैदान में दिखते थे। वह कहते थे कि खेल से युवाओं का सही मार्गदर्शन होता है। दो माह पहले तक वह राजपुरा मैदान बच्चों के साथ फुटबाल खेलते दिखे थे। लेकिन इसके बाद उनका स्वास्थ्य निरंतर गिरता चला गया। जीवन के आखिरी दिनों में वह मुफलिसी के दिन गुजारने को मजबूर हो गए। खबर प्रकााशित होने के बाद उनके शिष्यों और जनप्रतिनिधियों ने उनकी सुध ली। कई लोगों ने मदद के लिए हाथ बढ़ाए। नगर के एसएन हास्पिटल में उनका उपचार किया गया। इसके बाद कई टेस्ट हुए। इसी के आधार पर पता लगा कि उनकी आहार नाल में कैंसर है। वह खाना खाने में समर्थ्य नहीं थे। शनिवार की देर शाम उन्होंने अस्पताल में अंतिम सांसे ली। कल उन्हे सुपुर्दे खाक किया जाएगा। इदरीस बाबा के निधन पर नैनीताल सांसद अजय भट्ट,विधायक करन माहरा,खेल प्रेमी कुंदन बिष्ट,भास्कर बिष्ट,भाजपा नेता मोहन नेगी,सामाजिक कार्यकर्ता प्रमोद नैनवाल,बेदी,व्यापार मण्डल महामंत्री हर्ष पंत आदि ने दुख जताया.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें