संदेश

अप्रैल, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

एसएपीटी इंडिया के सहयोग से निःशुल्क हेल्थ कैंप (फिजीयोथेरेपी परामर्श एवं ख़ून जाँच कैंप ) हुआ आयोजित

चित्र
  Team uklive देहरादून : भगवान परशुराम जी की जयंती व अक्षया तृतीया के पावन अवसर पर नव्य भारत फाउंडेशन (एनबीएफ भारत) द्वारा  एसएपीटी इंडिया के सहयोग से  निःशुल्क हेल्थ कैंप (फिजीयोथेरेपी परामर्श एवं ख़ून जाँच कैंप ) ”मिशन चिरंजीवी भारत“ के अंतर्गत नव्य भारत  चैरीटैबल फिजीयोथेरेपी एवं कलेक्शन सेंटर, बालावाला, देहरादून में आम जनमानस के लिए आयोजित करवाया गया। इस मौके पर एनबीएफ एवं एसएपीटी के  संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष ,पीजीआई चंडीगढ़ के फिजीयोथेरेपीसट डा० अनिरुद्ध उनियाल जी द्वारा आमजनमानस का निशुल्क फिजीयोथेरेपी परामर्श किया गया, और सभी सदा निरोगी रहे यह भगवान बद्री केदार से प्रार्थना की।  इस मौके पर एनबीएफ के ट्रस्टी देवानंद डोभाल, खेमराज उनियाल, अजय उनियाल, व टीम एनबीएफ से प्रमिला उनियाल, सताक्षी उनियाल , डा० साक्षी नेगी, सौरभ सिरखाल व अन्य कई गण्यमान्य की गरिमामयी उपस्थिति रही।

‘‘चारधाम यात्रा के मध्येनजर जनपद टिहरी क्षेत्रान्तर्गत मुनिकीरेती, ढालवाला, तपोवन आदि क्षेत्रों में चौकसी बढ़ी, वायरलेस कंट्रोल रूम मुनिकीरेती से चारधाम यात्रा व्यवस्था पर 44 कैमरों की पैनी नजर।‘‘

चित्र
Team uklive टिहरी : चारधाम यात्रा 2025 का आगाज बुधवार को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही शुरू हो चुका है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशन एवं जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के मार्गदर्शन मे जनपद क्षेत्रान्तर्गत चारधाम यात्रा को सुगम व सुरक्षित बनाने हेतु जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां की गई हैं।  चारधाम यात्रा के पहले दिन यात्रियों की अधिक संख्या को देखते हुए यात्रा मार्ग ऋषिकेश, मुनि की रेती, ढालवाला और तपोवन में टिहरी पुलिस द्वारा अधिक पुलिस फोर्स तैनात की गई है। बद्री-केदार से वापस आने वाले श्रद्धालुओं को ब्रह्मपुरी तिराहे से डाइवर्ट करके सीधे ढालवाला की ओर भेजा जा रहा है। साथ ही तपोवन क्षेत्र में डबल लेन में यातायात को सुचारू किया जा रहा है। चारधाम यात्रा के मध्येनजर टिहरी गढ़वाल थाना मुनि की रेती में वायरलेस कंट्रोल रूम में 44 कैमरो की पैनी नजर यात्रा रूट पर 24 घंटे मौजूद है। वहीं भद्रकाली चौक, ब्रह्मपुरी तिराहा, मुनि की रेती और ढालवाला में पुलिस प्रशासन द्वारा यातायात को सुचारू रूप से चलाया जा रहा है। भद्रकाली चेक पोस्ट में सभी यात्रा ...

पीएम विश्वकर्मा योजना की बैठक संपन्न

चित्र
Team uklive जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बुधवार को अपने कार्यालय कक्ष में पीएम विश्वकर्मा योजना की बैठक ली। उन्होंने योजना की प्रगति रिपोर्ट की जानकारी ली तथा योजना संचालन में आ रही कठिनाइयों पर चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।  जिलाधिकारी ने कहा कि योजना के तहत अन्य ट्रेड्स यथा मोबाइल रिपेयर, नर्सरी, कुकिंग, फोटोग्राफर, फ्लोरिकल्चर आदि जोड़ने की जरूरत है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इसका फीडबैक देने तथा पराम्परागत व्यापार को फोकस करते हुए प्रशिक्षण देने को कहा। पीडी डीआरडीए को योजना के तहत चिन्हित ट्रेड्स यथा बास्केट मेकर, राजमिस्त्री आदि के तहत लोगों को चिन्हित एवं प्रोत्साहित कर योजना से जोड़ने को कहा।  एसपीएमयू उद्योग निदेशालय देहरादून दिव्या राणा ने बताया कि योजना के तहत विभिन्न ट्रेड्स में 97 प्रतिशत ऑनबोर्ड हो चुके हैं। 07 को ऋण वितरण हुआ है। 24 प्रथम चरण ग्राम पंचायत स्तर पर लंबित हैं, जो समन्वय की कमी एवं आधार लिंक जैसी अन्य समस्याओं के चलते नहीं हो पा रहे हैं। इस पर जिलाधिकारी द्वारा डीपीआरओ को आवश्यक निर्देश दिए गए। डीपीएमओ भूपेंद्र बिष्ट ने ब...

कार्मल स्कूल चम्बा कक्षा 10 के छात्र दिव्यांश सिंह उत्सव ने किया टॉप, परिवार मे खुशी का माहौल

चित्र
Team uklive चम्बा :  ICSE बोर्ड कक्षा-10 एवं कक्षा-12 का परीक्षा परिणाम दिनांक 30-04-2025 को 11:00AM पर जारी किया गया। जिसमे कार्मल स्कूल चम्बा कक्षा 10 के छात्र दिव्यांश सिंह उत्सव Roll No-125 7339/UT086 ने 500 में से 497 अंक प्राप्त किए, और विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया l   छात्र के पिता  सुरेन्द्र कुमार बिन्द अटल उत्कृष्ट श्रीदेव सुमन २०७० का चम्बा  मे प्रवक्ता रसायन के पद पर कार्यरत है। वर्तमान मे दिव्यांश अटल उत्कृष्ट श्रीदेव सुमन रा० इ० का चम्बा में कक्षा ।। में अध्ययनरत है और आगे की पढ़ाई CBSE बोर्ड से करना चाहता है क्योकि CBSE बोर्ड ने इण्टरमीडिएट स्तर पर गणित और जीवविज्ञान दोनो विषयों के साथ पढाई की सुविधा उपलब्ध है। छात्र की उत्कृष्ट उपलब्धि पर समस्त विद्यालय परिवार गौर्वान्वित हुआ और छात्र एवं छात्र के माता-पिता को हार्दिक शुभकामनाएं एव बधाई प्रेषित की  l विद्यालय परिवार ने  छात्र के उज्जल भविष्य की कामना की l

संविधान बचाओ रैली होगी ऐतिहासिक : राकेश राणा

चित्र
Team uklive   देहरादून    : उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से बुधवार 30 अप्रैल 2025 प्रातः 11:00 बजे देहरादून के रेंजर्स कॉलेज ग्राउंड में संविधान बचाओ रैली का आयोजन किया जा रहा है ।  प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा की अध्यक्षता में होने वाली इस रैली में प्रदेशभर से कांग्रेस कार्यकर्ता जुटेंगे। रैली को प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा के अलावा सभी प्रमुख नेता संबोधित करेंगे। जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा ने जानकारी देते हुए व बताया कि रैली में टिहरी जनपद के सभी ब्लॉक नगर मुख्यालय से व सभी विधानसभा क्षेत्रों से पार्टी के प्रमुख नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता प्रतिभाग करेंगे उन्होंने बताया कि रैली को प्रदेश कांग्रेस की प्रभारी कुमारी शैलजा,   सह प्रभारी सरदार परगट सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री हरिश रावत, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व अध्यक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल, पूर्व मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत उप नेता प्रतिपक्ष भवन कापड़ी समेत अनेक वरिष्ठ नेता संबोधित करेंगे ।

टिहरी मे प्रशासन ने चलाया अतिक्रमण उन्मूलन अभियान, 08 ब्यक्तियों के काटे चालान

चित्र
  Team uklive   टिहरी 29 अप्रैल  : जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल के निर्देशन में चारधाम यात्रा को सुचारु एवं सुरक्षित बनाने हेतु मंगलवार को तहसीलदार टिहरी मौ. शादाब के नेतृत्व में एक विशेष अतिक्रमण उन्मूलन अभियान चलाया गया।  अभियान टिहरी नगर पालिका क्षेत्र के मुख्य मार्गों बी पुरम रोड़, ढूंगीधार रोड़, बस अड्डा, जिला पंचायत-नगर पालिका रोड़, कवर्ड मार्किट, ओपन मार्केट आदि स्थानों पर चलाया गया, जहाँ अवैध अतिक्रमण एवं अनियमित वाहन पार्किंग की समस्या को दूर करने के लिए कार्रवाई की गई।   कार्रवाई के दौरान प्रदूषण फैलाने वाले 08 व्यावसायिक व्यक्तियों के 18000 रुपये के चालान काटे गए, जिनमें मिर्ज़ा सर्विस सेंटर, त्यागी मेटेरियल, A to Z सर्विस सेंटर के 5000-5000 के चालान काटे गए तथा तत्काल सड़क की पटरी को खाली कराया गया।  05 वाहनों के चालान काटे गए, जो अनाधिकृत स्थानों पर खड़े पाए गए।  वाहन स्वामियों को निर्धारित पार्किंग स्थलों का उपयोग करने की सख्त हिदायत दी गई।दुकानदारों को दुकानों के बाहर सामान न रखने की चेतावनी दी गयी तथा सार्वजनिक स्थानों को अतिक्रमण मुक्त बना...

10 दिनों से लापता 14 वर्षीय सिमरन का नही लगा सुराग, ग्रामीणों ने किया चौकी का घेराव

चित्र
  Team uklive टिहरी 29 अप्रैल : कांडीखाल क्षेत्र के  ग्राम डाबरी की  10 दिनों से लापता 14 वर्षीय  सिमरन पुत्री मस्त लाल को पुलिस अभी तक  ढूंढने में असफल रही है l बता दें थौलधार विकासखंड की ग्राम पंचायत डाबरी की 14 वर्षीय बालिका  सिमरन पिता मस्त लाल ग्राम डाबरी 20 अप्रैल को रथी देवता मंदिर मेले में गई  थी l जानकारी के अनुसार वापसी के दौरान स्थानीय निवासी एक युवक ने उसे अपनी गाड़ी में बैठाया और सड़क किनारे उतार दिया l  बालिका सिमरन अपने विद्यालय की टॉपर है और अपने ही स्कूल में अपनी क्लास के बच्चों को स्वयं पढ़ाने  का काम भी करती है l बालिका के पिता का कहना है कि पुलिस ने अभी तक आरोपी युवक पर कोई कार्रवाई नहीं की है  और नई टिहरी अपने रिमांड में 10 दिनों से होटल में बैठा रखा है l मंगलवार को ग्रामीणों ने  परेशान होकर चौकी का घेराव किया  पूर्व थौलधार कनिष्ठ प्रमुख कुलदीप पवार ने कहा कि अगर आज शाम तक पुलिस आरोपी युवक से कुछ नहीं पूछ पाती है तो क्षेत्र में जल्द ही उग्र आंदोलन किया जाएगा तथा क्षेत्र की जनता के साथ मिलकर नई टिहरी ऑफिस मे...

प्रदेश में संचालित 5 छात्रावासों की तीन दिवसीय सांस्कृतिक और खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन

चित्र
Team uklive नई टिहरी ।उत्तरांचल दैवीय आपदा पीड़ित समिति की ओर से प्रदेश में संचालित 5 छात्रावासों की तीन दिवसीय सांस्कृतिक और खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हो गया। वर्षभर की गतिविधियों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए घनश्यामानंद छात्रावास लक्षेश्वर को चल वैजयंती ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। कबड्डी, खो-खो में नैटवाड और सांस्कृतिक में गुप्तकाशी छात्रावास की टीम विजेता बनी। कोटी कॉलोनी में आयोजित प्रतियोगिता का डीएम मयूर दीक्षित, देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी, घनसाली विधायक शक्ति लाल शाह, पूर्व जिपंस रघुवीर सजवाण ने छात्रों को पुरस्कार भेंट कर समापन किया। छात्रों ने पांडव जागर, बाबा केदार, श्रीदेव सुमन छात्रावास कोटी कॉलोनी, सेवा आश्रम मनेरी के छात्रों ने भी आकर्षक प्रस्तुतियां दी। जिसमें बाबा केदार छात्रावास गुप्तकाशी प्रथम, घनश्यामानंद छात्रावास लक्षेश्वर द्वितीय, दानवीर कर्ण छात्रावास नैटवाड तृतीय रहा। खो-खो और कबड्डी में नैटवाड पहले, लक्षेश्वर दूसरे स्थान पर रहा। डीएम मयूर दीक्षित ने कहा कि छात्रावास समिति गरीब छात्रों को बेहतरी के लिए सराहनीय प्रयास कर रही है। कहा कि प्रशासन की ओर से ...

भाजपा राज में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा "आयुष अस्पताल जेलम (जाखणीधार) : शांति प्रसाद भट्ट

चित्र
Team uklive   टिहरी : जनपद टिहरी गढ़वाल की तहसील/ब्लॉक जाखणीधार के स्थान जेलम मे विगत  08 वर्षों से एक 50बैड के आयुष अस्पताल का भवन निर्माणधीन है, किंतु हैरत की बात यह है, कि इस अस्पताल की भुमि का अता पता नही है, इतने लंबे समय से मात्र एक सीसी दीवार आधी अधूरी , निर्मित की गई है,सरकारी धन के दुरुपयोग का यह जीवंत उदाहरण है, इस आयुष अस्पताल का ना तो अभी तक निर्माण हुआ और ना ही सुरक्षा दीवार पूरी बनी, उल्टा सरकार ने पुनः 50 बैड के आयुष अस्पताल के लिए अन्य स्थान में भुमि चयन का प्रस्ताव मांग लिया है/चयन कर लिया है। कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता शांति प्रसाद भट्ट ने वर्तमान एवं पूर्व विधायक पर आरोप लगाए हैं l कहा कि  बिगत आठ वर्षों से किसी सरकार या किसी जिमेदार अधिकारी ने संज्ञान क्यो नही लिया? जिन काश्तकारों ने अपनी भूमि जनहित में दान दी थी जो अब एक प्रकार से खुर्द बुर्द हो गई है, उन्हें  क्षतिपूर्ति राशि/लारा एक्ट के अनुरूप क्यों नही दी गई ? उन्होंने कहा  विगत आठ वर्षों के लंबे इंतजार के बाद अब क्या मजबूरी बनी कि यह स्थान निरस्त कर दूसरे स्थान का चयन किया जा रहा है? सरक...

कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल पहुंचे दुवाकोटी, विकास कार्यों के लिए 35 लाख रुपयों की घोषणा "

चित्र
दिनेश उनियाल  गजा टिहरी गढ़वाल : नरेंद्र नगर क्षेत्र के विधायक व कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल के दुवाकोटी पहुंचने पर क्षेत्र की जनता ने ढोल दमाऊ एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल यहाँ ग्राम पंचायत दुवाकोटी, घरगांव व दिगोठी के संयुक्त विकास सम्मेलन का उद्घाटन करने पहुंचे। उन्होंने क्षेत्र की जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि साहसिक पर्यटन एवं कैम्पों की स्थापना व पिरुल उद्योग लगाकर स्वरोजगार योजना से आर्थिकी मजबूत की जा सकती है, कहा कि क्षेत्र में अनेक पौराणिक मंदिर हैं तथा होम स्टे, व सौर ऊर्जा से भी आमदनी बढाई जा सकती है, बैठक के संयोजक नगर पंचायत गजा के पूर्व सभासद सुनील सिंह चौहान ने बैठक का संचालन करते हुए मांग पत्र भी रखा, जिस पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने  दस लाख रुपये ग्राम दुवाकोटी, 15 स्ट्रीट लाइट घरगांव, 5 लाख घरगांव मंदिर सौंदर्य करण, 5 लाख रुपये अनु सूचित जाति बस्ती घरगांव मे बारातघर निर्माण तथा चौड खेत सडक का डामरी करण करने की भी घोषणा की साथ ही कहा कि गजा डांडाचली सडक पर से रुइंसखेत सडक की स्वीकृति के लिए कार्यवाही की जायेगी, उन्होंने ...

श्री घण्टाकर्ण देवता की 'प्राण प्रतिष्ठा समारोह' की हुई शुरुआत

चित्र
  Team uklive चम्बा-   चम्बा के घण्डियाल धार गाँव मे भगवान घण्टाकर्ण के नवनिर्मित मन्दिर में श्री घण्टाकर्ण देवता की 'प्राण प्रतिष्ठा समारोह' की शुरुआत हो गयी।30 अप्रैल को मन्दिर में विधि विधान के साथ पूजा एवं हवन कर मूर्ती की प्राणप्रतिष्ठा की जायेगी शनिवार को मन्दिर समिति के सदस्यों एवं घण्टाकर्ण के पश्वा कुलवीर सजवाण ने देवप्रयाग संगम पर सुबह तड़के देव लिंग स्नान करवाया।जिसके बाद चम्बा पहुँचने पर स्थानीय लोगों ने फूल मालाओं से देव लिंग का स्वागत किया।घण्टाकर्ण के पश्वा कुलवीर सजवाण ने भक्तों को आशीर्वाद दिया।मन्दिर समिती के अध्यक्ष दिगपाल सिंह सजवाण ने बताया कि नवनिर्मित मन्दिर में 4 दिनों तक पाठ का अयोजन किया गया है।30 अप्रैल को मन्दिर में भगवान घण्टाकर्ण की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा एवं देव लिंग स्थापित कर भंडारे का आयोजन किया जायेगा।इस मौके पर चम्बा नगर पालिका अध्यक्ष शोभनी धनोला,वीरेंद्र सजवाण, जगमोहन सिंह सजवाण, मनवीर सिंह, विशन सिंह, उम्मेद सिंह आदि शामिल रहे।

अब जापान में हेल्थ सेक्टर के साथ साथ कृषि और फूड प्रोसेसिंग में मिलेगा रोजगार।

चित्र
Team uklive देहरादून में कौशल विकास के क्षेत्र में  लंबे समय से काम कर रहा संस्थान लर्नेट स्किल्स लिमिटेड ने कल जापान के एक प्रतिनिधि मंडल की मेजबानी की। दरसअल कौशल एक क्षेत्र में लर्नेट स्किल्स लिमिटेड का लंबा योगदान है,संस्थान के माध्यम से रोजगार की दिशा में युवाओं के लिए जापानी भाषा का कोर्स कर  युवाओं को जापान में आकर्षक पैकेज में रोजगार उपलब्ध कराया जाता है।अब संस्थान में जापानी प्रतिनिधिमंडल के आने से कृषि,और फूड प्रोसेसिंग के क्षेत्र में भी युवाओं के लिए नए कोर्स शुरू करने जा रहा है जिससे युवाओं को जापान में रोजगार के नए अवसर प्रदान होंगे।जापानी प्रतिनिधिमंडल ने अपनी इस यात्रा को ऐतिहासिक बताया और संस्थान की जमकर तारीफ की।वहीं दूसरी ओर बड़ी संख्या में संस्थान पहुंचे छात्र छात्राओं ने जैपनीज भाषा में कार्यक्रम प्रस्तुत कर मेहमानों का खूब दिल जीता। और प्रतिनिधिमंडल  जापान में युवाओं के लिए रोजगार के अवसर के बारे में प्रश्न किए।इस अवसर पर संस्थान के रीजनल हेड श्री रमेश पेटवाल ने जापानी प्रतिनिधिमंडल का पहाड़ी टोपी,और पारंपरिक शॉल ओढ़ाकर, व उत्तराखंड के प्रसिद्ध धाम के...

‘जनपदीय सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक सम्पन्न।‘‘

चित्र
Team uklive टिहरी 26 अप्रैल : शनिवार को जिला कलेक्ट्रेट के वीसी कक्ष में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में जनपदीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आहूत की गई। जिलाधिकारी ने वर्ष 2024-25 में सड़क दुर्घटना एवं उसके कारणों, इस अवधि में परिवहन एवं पुलिस विभाग द्वारा विभिन्न वादों में किये गये चालान एवं सड़क सुरक्षा को लेकर पूर्व बैठक में दिये गये निर्देशों का अनुपालन एवं वर्तमान इंतजाम आदि की जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को आगामी चारधाम यात्रा के मध्येनजर सड़क सुरक्षा को लेकर शेष छूटे कार्यों को तत्काल पूर्ण करने को कहा।  जिलाधिकारी ने बीआरओ के अधिकारी को हिण्डोलाखाल (बगड़धार) में सड़क निर्माण का मलवा हटवाकर सड़क को साफ करवाने, अधिशासी अभियन्ता लोनिवि को जाख में तत्काल कै्रशबेरियर लगवाने, एआरटीओ को ओवर स्पीड में अधिक से अधिक चालान करने तथा अधिशासी अभियन्ता लोनिवि नरेन्द्रनगर को गुजराड़ा मार्ग पर दुर्घटना स्थल पर सुरक्षा दीवार लगाने के साथ ही सड़क सुरक्षा को लेकर ग्रामीण मार्गों पर पैचवर्क कार्याें एवं अतिरिक्त डिवाइडर का इस्टीमेट ब...

चुनावी अधिकारों के प्रति सचेत करने के लिए निर्वाचन साक्षरता क्लब का गठन किया

चित्र
रिपोर्ट :   डी पी उनियाल  गजा :    विकास खंड चम्बा के राजकीय इंटर कॉलेज केशरधार नैचोली मे निर्वाचन साक्षरता क्लब ( ई. एल. सी. क्लब) का गठन किया गया है। निर्वाचन साक्षरता क्लब रोचक गतिविधियों और व्यावहारिक अनुभव के माध्यम से स्कूली छात्र छात्राओं को उनके चुनावी अधिकारों के प्रति सचेत करने और पंजीकरण व मतदान की चुनावी प्रक्रिया से परिचित कराने के लिए एक मंच है। चुनाव आयोग का उद्देश्य ई. एल. सी. के माध्यम से भावी मतदाताओं के मध्य चुनावी भागीदारी की संस्कृति को मजबूत करना है। राजकीय इंटर कॉलेज केशरधार नैचोली के प्रधानाचार्य आर. पी.एस. खडवाल ने बताया कि निर्वाचन मे मतदान प्रतिशत मे वृद्धि और सहभागिता बढाने के उद्देश्य से विद्यालय स्तर पर इस प्रकार के कार्य क्रम आयोजित किए जाते हैं, निर्वाचन साक्षरता क्लब के नोडल प्रभारी राजनीति विज्ञान के प्रवक्ता नवीन चौधरी, सह प्रभारी श्रीमती मनोरमा भंडारी ने छात्र छात्राओं की पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमे कक्षा 10 की छात्रा कु. अंशिका असवाल ने प्रथम, कक्षा 10 की कु. राधिका पुंडीर ने द्वितीय व कक्षा 6 की छात्रा कु. सिमरन ...

आतंकवाद का खात्मा करने के लिए केंद्र सरकार के कठोर निर्णय की प्रतीक्षा: राकेश राणा

चित्र
Team uklive             कैंडल मार्च निकालते कांग्रेसजन    टिहरी : जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकवादी घटना को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के कांग्रेसजनों द्वारा गणेश चौक बौराड़ी में कैंडल मार्च निकालकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी। जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा कि इस तरह की आतंकवादी घटना किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहींकी जाएगी जिससे असहाय बेगुनाह लोग बेमौत मारे गए हम इसकी कड़ी शब्दों में निंदा करते हैं और केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि शीघ्र आतंकवादियों का पता लगाकर उन्हें फांसी की सजा दी जाए। महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष आशा रावत ने कहा कि जिस तरह आतंकवादियों के द्वारा बेगुनाह  पर्यटकों को निशाना बनाकर उन्हें बेमोत मारा गया है  संपूर्ण देशवासी हम सभी कांग्रेस जन इसकी कड़े शब्दों में निंदा करते हैं l  इस दुख की घड़ी में संपूर्ण देशवासी एक होते हुए सरकार से मांग करते हैं कि आतंकवादियों का पता लगाकर उन्हें फांसी की सजा दी जाए। प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता शांति प्रसाद भट्ट और प्रदेश महाम...

वक्फ अधिनियम में किए गए संशोधनों की अच्छाईयाें की दी जानकारी

चित्र
  Team uklive नई टिहरी । भारतीय जनता पार्टी की ओर से आयोजित वक्फ सुधार जनजागरण कार्यशाला में केंद्र सरकार के द्वारा वक्फ अधिनियम में किए गए संशोधनों की अच्छाईयाें की जानकारी दी गई। कहा कि इस बिल के संशोधन होने से गरीब अल्पसंख्यकों को भी लाभ मिल सकेगा। लेकिन कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दल वक्फ संशोधन बिल को लेकर झूठ बोलकर भ्रम फैला रहे हैं। जिसका जवाब कार्यकर्ता जन जागरण के माध्यम से दें। कहा कि कांग्रेस ने हमेशा ही समाज के कमजोर वर्गो की उपेक्षा की है। उन्होंने कभी गरीबों के हित में काम नहीं किया है। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार सबका साथ, सबका विकास के मूल मंत्र पर कार्य कर रही है।  शुक्रवार को भाजपा कार्यालय में अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष तौफीक अहमद की अध्यक्षता में आयोजित कार्यशाला का पूर्व प्रदेश महामंत्री अनिल गोयल और प्रदेश प्रवक्ता हन्नी पाठक ने शुभारंभ किया। अनिल गोयल ने वक्फ संशोधन बिल की अच्छाइयां गिनाई। कहा कि अधिनियम वक्फ प्रबंधन में पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ाने,मनमाने ढंग से संपत्ति अधिग्रहण को रोकने,धार्मिक स्वतंत्रता और समानता से संबं...

आगामी चारधाम यात्रा के सरल एवं सुचारू संचालन हेतु यातायात व्यवस्था पर विशेष ध्यान दें- जिलाधिकारी

चित्र
  Team uklive टिहरी : जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में शुक्रवार को नगर पालिका परिषद सभागार मुनिकीरेती में चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर बैठक आहूत की गई। चारधाम यात्रा को सरल और सुगम बनाने हेतु  जिलाधिकारी ने यातायात व्यवस्था को प्राथमिकता पर लेते हुए सड़क सुरक्षा के  शेष बचे कार्यों को लेबर एवं मशीन को बढ़ाते हुए 28 अप्रैल तक पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। ईओ नगर पालिका मुनिकीरेती एवं ईओ नगर पंचायत तपोवन को समस्त व्यवस्थाएं चुस्त दुरुस्त रखने के साथ ही सभी निराश्रित पशुओं को गौशाला भेजने को कहा गया। जिलाधिकारी ने परिवहन अधिकारी से चेक पोस्ट पर चेकिंग हेतु लगाए गए स्टाफ की जानकारी लेते हुए चेक पोस्ट पर सभी वाहनों की ओवरलोडिंग और फिटनेस को लेकर प्लान बनाकर चेकिंग करने के निर्देश दिए।  एसडीएम नरेंद्रनगर को यात्रा के दौरान क्षेत्र में रहकर नियमित मॉनिटरिंग करने को कहा गया। जिला पंचायत के अधिकारी को शिवपुरी, कौड़ियाला, ब्यासी आदि क्षेत्रों में नियमित साफ़ सफाई करवाने तथा कूड़े को डंपिंग जोन में ही भेजने को कहा गया। इसके साथ ही सूचना विभाग को मीडिया में प्रसार...

डॉ.भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित अंबेडकर सम्मान सभा में बीजेपी ने कांग्रेस पर डॉ.अंबेडकर को सम्मान नहीं देने का लगाया आरोप

चित्र
  Team uklive नई टिहरी । भाजपा की ओर से संविधान निर्माता डॉ.भीमराव अंबेडकर की जयंती की उपलक्ष्य में आयोजित अंबेडकर सम्मान सभा में वक्ताओं ने कांग्रेस पर डॉ.अंबेडकर को सम्मान नहीं देने का आरोप लगाया। कहा कि कांग्रेस ने नेताओं ने अपने परिवार के लोगों को तो भारत रत्न दिया। लेकिन बाबा साहेब को भाजपा समर्पित सरकार ने 1990 में भारत रत्न से नवाजा है। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार समाज के दमित,शोसित समाज को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए काम कर डॉ. अंबेडकर के सपनों को पूरा कर रही है। बौराड़ी में आयोजित भाजपा की अंबेडकर सम्मान सभा का मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र और राज्य की सरकार सबका  साथ,सबका विकास के मूल मंत्र पर कार्य कर रही है। लेकिन आजादी के दशकों बाद भी कांग्रेस धर्म के आधार पर आरक्षण की बात कर रही है। कहा कि डॉ.अंबेडकर का संविधान निर्माण और सामाजिक न्याय के क्षेत्र में अमूल्य योगदान रहा है। लेकिन कांग्रेस ने कभी भी बाबा साहेब के योगदान को सर्वोपरी नहीं माना है। मुख्य व...

जनपद टिहरी में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम सम्पन्न।‘‘

चित्र
Team uklive टिहरी : गुरूवार को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर जिला सभागार नई टिहरी में विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय की उपस्थिति में ‘सशक्त पंचायत, सशक्त उत्तराखण्ड, सशक्त राष्ट्र‘ निर्माण को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया। क्षेत्रीय विधायक द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पंचायतों को सशक्त बनाने हेतु सिर्फ कार्यक्रम करना ही उद्देश्य न रहे, अपितु हर स्तर पर कमियांे को देखना, सभी से सुझाव प्राप्त कर उनमें आने वाली चुनौतियों पर मंथन किया जाना जरूरी है, ताकि उनको और बेहतर किया जा सके। इस मौके पर सीडीओ डॉ. अभिषेक त्रिपाठी ने कहा कि पंचायत आत्मनिर्भर हो और हर स्तर से उनको उनको सहायता मिले, जिससे पंचायतीराज व्यवस्था को और साकार और आदर्श बनाया जा सके।  जिला पंचायती राज अधिकारी एम.एम. खान ने पंचायती राज व्यवस्था के महत्व और लोगों को सशक्त बनाने में महात्मा गांधी जी के योगदान से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि सतत् विकास लक्ष्य (एसडीजी) गोल के अन्तर्गत जनपद टिहरी के विभिन्न विकासखण्डों की 15 ग्राम पंचायतों ने गरीबी मुक्त और उन्नत आजीविका ...

साबली गांव में रितिका ने की नशा मुक्त शादी नशा मुक्त शादी करने से समाज में आ रहा बदलाव: बहुगुणा

चित्र
Team uklive नई टिहरी । चंबा ब्लॉक के साबली गांव की बेटी रितिका ने अपनी शादी पूरी तरह नशा मुक्त करवाई। गांव के लोगों ने इस पहल की प्रशंसा की और इसे एक नई शुरुआत बताया। नशा मुक्त शादी करने के लिए समाज सुधारक व राड्स संस्था के अध्यक्ष सुशील बहुगुणा की ओर से रीतिका उसकी मां बागेश्वरी देवी पिता रमेश बडोनी को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। रितिका ने कहा कि मैं चाहती थी कि मेरी शादी सिर्फ एक पारिवारिक आयोजन न होकर समाज के लिए एक सकारात्मक संदेश बने। नशा आज हमारी युवा पीढ़ी को खोखला कर रहा है। अगर हम शुरुआत करें, तो बदलाव ज़रूर आएगा। इस मौके पर संस्था की सचिव कुंभीबाला भट्ट, लक्ष्मी बहुगुणा, डॉ. मीनाक्षी, विनायक बडोनी, जगदीश बडोनी, डॉ. वर्चस्वा बडोनी, अरुण बडोनी आदि मौजूद रहे।             रितिका दुल्हन 

ईट राईट कैंपस हेतु फोर्स टेक प्रशिक्षण सम्पन्न

चित्र
Team uklive टिहरी : मुख्यमंत्री पुष्कर सिह धामी एवं स्वास्थ्य मंत्री  धन सिंह रावत के संकल्पना के अनुसार खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग, उत्तराखण्ड की पहल पर अभी तक राज्य की 6 जेलों को ईट राईट इंडिया अभियान के अन्तर्गत आच्छादित किया जा चुका है, जबकि जिला कारागार टिहरी राज्य की सातवीं जेल परिसर के रूप में यह प्रमाण पत्र शीघ्र ही प्राप्त कर लेगी।  मंगलवार को टिहरी जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशानुसार टिहरी जेल परिसर में ईट राईट कैंपस हेतु फोर्स टेक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण द्वारा संचालित फॉरटैक प्रशिक्षण भोजनालय/पाकशाला में काम करने वाले समस्त फूड हैन्डलर्स को खाद्य सुरक्षा मानकों के रखरखाव विषय पर प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षकों द्वारा जेल परिसर के फूड हैन्डलर्स को उन्नत कैटरिंग, भोजन की स्वच्छता, साफ-सफाई, भोजन विषाकत्ता के प्रति सावधानिया, व्यक्तिगत साफ-सफाई रसोई में कीड़े-मकोड़े पर नियन्त्रण तथा स्वच्छ पेयजल की उपयोगिता के बारे में दीपक शर्मा द्वारा विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी। एफ.डी.ए. उत्तराखण्ड के उपायुक्त ...

चारधाम यात्रा मार्गों पर सुचारू पेयजल आपूर्ति हेतु कार्य प्रगति पर

चित्र
Team uklive चारधाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं/यात्रियों को यात्रा के दौरान किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो तथा वे अपने साथ यहां से एक सुखद अनुभव का संदेश अपने साथ लेकर जायें। इस हेतु जिलाधिकारी टिहरी मयूर दीक्षित के निर्देशन आगामी चारधाम यात्रा को लेकर सड़क, स्वास्थ्य, पेयजल, खाद्यान्न, फूड सेफ्टी, पर्यटन आदि विभागों द्वारा समस्त व्यवस्थाएं चुस्त-दूरस्त की जा रही हैं। लोक निर्माण विभाग द्वारा जहां सड़क सुरक्षा को लेकर पैचवर्क के कार्य किये जा रहे हैं तो खाद्य विभाग एवं पर्यटन विभाग द्वारा होटल/रेस्टोंरंेट में रेट लिस्ट लगाने के कार्य किये गये।  इसी क्रम में अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान प्रशान्त भारद्धाज ने बताया कि जनपद क्षेत्रान्तर्गत यात्रा मार्गों पर सुचारू पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने को लेकर विभाग द्वारा हैण्डपम्पों की कार्य दशा को चैक करने के साथ ही उनके रंग-रोगन की कार्यवाही की जा रही है।            

उत्तराखंड आइडल खोज एक आवाज की' प्रतियोगिता का पोस्टर लॉन्च समारोह कार्यक्रम हुआ आयोजित

चित्र
Team uklive   एस मीडिया एवं चंदन सिंह ऐंड बृजेश भंडारी द्वारा प्रायोजित उत्तराखंड आइडल खोज  एक आवाज की' प्रतियोगिता का पोस्टर लॉन्च समारोह  भी किया गया नई दिल्ली। उत्तराखंड की प्रतिभाओं को मंच देने और लोकसंस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आर एस मीडिया तथा चंदन सिंह ऐंड बृजेश भंडारी द्वारा एक भव्य गायन प्रतियोगिता 'उत्तराखंड आइडल - खोज एक आवाज की' का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता का प्रथम चरण पोस्टर लॉन्च कार्यक्रम के साथ शुरू हो रहा है, । इस पोस्टर विमोचन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक  रवी नेगी रहे,  साथ ही फिल्म और मीडिया जगत की प्रतिष्ठित हस्तियाँ प्रेम सिंह (PR फिल्म्स निर्माता) एवं राजेन्द्र भट्ट विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहें l साथ ही और पोस्टर का औपचारिक विमोचन किया।

50 शैय्यायुक्त आयुष चिकित्सालय हेतु स्थान चिन्हित

चित्र
Team uklive टिहरी : जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी सुभाष चन्द ने बताया कि जनपद टिहरी गढ़वाल में आयुष चिकित्सालय निर्माण हेतु भारत सरकार द्वारा लागत 1570.48 लाख स्वीकृत है। पूर्व में चिकित्सालय निर्माण हेतु भूमि का चयन ग्राम जेलम जाखणीधार में किया गया, जहां पर भूमि दो भागों में प्राप्त हुई थी। इसमें पार्किंग व्यवस्था हेतु 2400 वर्ग मीटर भूमि सरकारी तथा भवन निर्माण हेतु 1720 वर्ग मीटर भूमि ग्रामीणों द्वारा निःशुल्क दी गई। वर्ष 2022 में कार्यदाई संस्था द्वारा प्राप्त भूमि के आधार पर साईड डेवलपमेंट का कार्य आरम्भ किया गया, किंतु ग्रामीणों द्वारा प्रस्तावित भूमि पर अपना स्वामित्व बताते हुए तथा विरोध करते हुए कार्य को रोक दिया। वर्षाकाल में अत्यधिक वर्षा होने के कारण ऊपर से लैंड स्लाईड काफी हुआ तथा लोगों ने अपने खेत बनाकर देने की बात कही। उन्होंने बताया कि भवन निर्माण की भूमि का दाखिल खारिज कराने पर 1720 वर्ग मीटर में से केवल 560 वर्ग मीटर भूमि ही मिल पाई। विभाग ने पुनः 1210 वर्ग मीटर भूमि की रजिस्ट्री विभाग के नाम कराई, जिसमें से भी दाखिल खारिज में 700 वर्ग मीटर भूमि ही प्राप्त हुई। जब...

ब्लाइंड मर्डर केस का 72 घण्टों के अन्दर खुलासा, अभियुक्त गिरफ्तार, SSP ने की पुलिस टीम के लिए 20,000 रुपए नगद इनाम की घोषणा

चित्र
Team uklive टिहरी : टिहरी पुलिस ने 72 घंटे के अंदर मर्डर केस का खुलासा कर दिया l  जानकारी के मुताबिक 16 अप्रैल को प्रातः 09.00 बजे सूचना प्राप्त हुई कि चंद्रभागा नदी में पानी की टंकी के पास ढालवाला मुनि की रेती मे एक व्यक्ति का पत्थरों से कुचला शव नदी के बीचों बीच पड़ा है।  उक्त सूचना पर प्रभारी निरीक्षक मुनिकीरेती मय फोर्स के साथ ऋषिकेश पुलिस घटनास्थल पर आए l सूचना से उच्च अधिकारी गणों को अवगत कराया।  मौके पर एक व्यक्ति का शव लहूलुहान अवस्था में पड़ा हुआ था। प्रथम दृष्ट्या देखने पर उक्त अज्ञात व्यक्ति की हत्या  किया जाना प्रकाश में आया।  मौके पर एक व्यक्ति का शव नदी में पडा था जिसके चेहरे व सर पर चोट के गहरे निशान थे तथा पास में पडे पत्थर पर खून लगा हुआ था।  जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त व्यक्ति का नाम कमलेश्वर भट्ट पुत्र स्व0  सुरेन्द्र दत्त भट्ट निवासी श्रीदेव सुमन मार्ग ढालवाला मुनिकीरेती टि0ग0 उम्र 52 वर्ष है जो तहसील नरेन्द्रनगर में अमीन के पद पर नियुक्त थे तथा विगत सायं 06:30 बजे घर से गये थे ।  जघन्य अपराध की संवेदनशीलता के दृष्टिगत...

दून की धड़कन ‘घंटाघर‘ अब दिखेगा और भव्य-दिव्य,

चित्र
Team uklive देहरादून : जिलाधिकारी सविन बंसल अपनी कार्यशैली के अनुसार कई करोड़ के जन सरंचनाओं के एक साथ काम उठवाए है मा० सीएम की प्ररेणा से शहर में विभिन्न प्रमुख स्थलों के सौन्दर्याकरण निर्माण कार्य गतिमान है। जिसके अन्तर्गत दून की धड़कन ‘घंटाघर’ अब दिव्य-भव्य स्वरूप में दिखेगा जिसका सभी स्टैक होल्डर्स से विमर्शः कर कार्य प्रारम्भ हो गया है। जिलाधिकारी येनकेन बजट का प्रबन्ध करते हुए भी कार्यों को धरातल पर उतारने में जुटे हैं, जिनकी उनके द्वारा निरंतर मॉनिटिरिंग की जा रही है। शहर के घंटाघर चौक को आधुनिक एवं यातायात हेतु सुगम बनाया जा रहा है, जिलाधिकारी ने चार्ज संभालते देहरादून में सुगम सुविधा एवं यातायात के लिए निरंतर प्रयास एवं मंथन से शहर के चौक चौराहों का पारम्परितक एवं पौराणिक शैली सौन्दर्गीकरण के विकसित किए जाने की कार्य योजना को धरातल पर लाने का कार्य किया। जिसके फलस्वरूप शहर के घंटाघर सहित अन्य चौक चौराहों को सौन्दर्याकृत बनाने का कार्य गतिमान है। घंटाघर के सुधारीकरण कार्यों से जहां यातायात संचालन में मदद मिलेगी वहीं, घंटाघर अपने भव्य स्वरूप से जनमानस को अपनी ओर आकर्षित करेगा...

नई टिहरी सरस्वती विधा मंदिर इंटर कालेज की छात्रा ने हाईस्कूल में प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया

चित्र
Team uklive टिहरी :  नई टिहरी सरस्वती विधा मंदिर इंटर कॉलेज की छात्रा कनक लता बिष्ट ने हाईस्कूल में प्रदेश वरीयता सूची में दूसरा स्थान प्राप्त कर स्कूल के साथ अपने माता पिता का नाम भी रोशन किया है। कनक नई टिहरी में रहती है और कनक मूल रूप से टिहरी जिले के देवप्रयाग ब्लॉक के त्यांलिनी गांव की है, छात्रा कनक लता बिष्ट ने हाईस्कूल में 495 यानी 99% अंक प्राप्त किए है l  छात्रा कनक लता बिष्ट ने कहा कि  मेहनत करने से सब हासिल किया जा सकता है।  कनक लता आगे लॉयर बनना चाहती है कनक ने कहा कि मै हर किसी के  साथ न्याय चाहती हूं इसलिए मुझे लॉयर बनना है।  कनक का सबसे अच्छा और मनपसंद विषय गणित है। इस सफलता के लिए कनक ने इसका श्रेय सबसे पहले अपने गुरुजनों के साथ साथ माता पिता को दिया है। 

सांसद महारानी राज्य लक्ष्मी शाह की अध्यक्षता मे संपन्न हुई दिशा की बैठक

चित्र
Team uklive टिहरी 19 अप्रैल : शनिवार  को जिला सभागार, नई टिहरी में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आहूत की गई, जिसमें केन्द्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न विभागीय योजनाओ के संबंध में पिछली बैठक की कार्यवाही अनुपालन आख्या, वर्तमान कार्य योजनाओं की प्रगति एवं उपलब्धियों की समीक्षा की गई।  सांसद शाह ने नवनियुक्त नगरपालिका/नगर पंचायत अध्यक्षों का स्वागत करते हुए सोच-समझकर अधिकारियों के साथ मिलकर काम करने को कहा, ताकि जनपद के सभी क्षेत्रों का विकास हो सके। उन्होंने कहा कि जनपद में सभी विभागों द्वारा अच्छे कार्य किये जा रहे हैं और आगे भी जनपद के विकास में इनकी निरन्तरता बनी रहे। कोई विकास कार्य बाधित न हो तथा किसी भी तरह की समस्या उत्पन्न होने पर उससे अवगत करायें, ताकि समय रहते उनका समाधान किया जा सके।  सांसद ने क्रमवार पीएमजीएसवाई, लोनिवि, पेयजल, विद्युत, स्वास्थ्य, बाल विकास, समाज कल्याण, शिक्षा, वन विभाग, शहरी विकास, खाद्य विभाग, कृषि, उद्यान, पशुपालन, सिंचाई, उद्योग, दूरसंचार, विकास विभाग, पंचायती राज आदि विभागीय अधिकारियों से विभिन्न योजनाओं की वर्तमान प...

हाई स्कूल परीक्षा में 94. 2 % प्राप्त कर रिया भंडारी ने किया माता पिता व कालेज का नाम रोशन "

चित्र
डी पी उनियाल गजा           विकास खंड चम्बा के शिखर स्कॉलर्स  एकेडमी हाई स्कूल गजा की कुमारी रिया भंडारी ने हाई स्कूल की बोर्ड परीक्षा में 94.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपनी माता गीता भंडारी, पिता अब्बल सिंह भंडारी ग्राम आमपाटा खाड़ी का नाम रोशन किया है l  रिया भंडारी के द्वारा कालेज मे सर्वाधिक अंक लाने तथा अन्य पांच छात्र छात्राओं के 90 प्रतिशत से अधिक लाने, साथ ही कालेज का शत प्रतिशत परीक्षा फल रहने पर प्रधानाचार्य कुंवर सिंह खाती, उप प्रधानाचार्य ललित सेमवाल, अभिभावक संघ अध्यक्ष दिनेश खाती, उपाध्यक्ष दिनेश प्रसाद उनियाल ने सभी शिक्षक शिक्षिकाओं, शैक्षणिक स्टाफ व अभिभावकों को बधाई दी है। विषयाध्यापकों मनोज कुमार जुयाल, जयपाल सिंह, ललित डोभाल,  नीनू, प्रदीप सिंह को भी बधाई दी है।

टिहरी की एतिहासिक नथ और विश्व प्रसिद्ध मिठाई सिंगोरी का संवर्धन जरूरी: अंकित भट्ट

चित्र
Team uklive राज्य के तेज तर्रार युवा लेखक ,सामाजिक विचारक,अपने लेख से राज्य और देश के तमाम मुद्दों पर अपनी बेबाक टिप्पणी  रखने वाले अंकित भट्ट आजकल फिर सुर्खियों में है ।  दअरसल टिहरी गढ़वाल के अंकित भट्ट ने अपने नए संदेश में टिहरी की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत की प्रसिद्ध मिठाई सिंगोड़ी और विश्व प्रसिद्ध एतिहासिक टिहरी की नथ को राज्य मिठाई और राज्य आभूषण घोषित करने को लेकर उत्तराखंड में एक नए मुद्दे को जन्म दे दिया है।  श्री भट्ट ने कहा कि जिस प्रकार आगरा अपने  पेठो के लिए,अलीगढ़ अपने तालों के लिए,बनारस अपनी साड़ियों के लिए,फिरोजाबाद अपनी चूड़ियों के लिए प्रसिद्ध है।उसी प्रकार टिहरी भी एक जमाने में टिहरी की नथ और टिहरी की सिंगोड़ी के लिए विश्व प्रसिद्ध था।लेकिन आज टिहरी की इसी पहचान को पुनर्जीवित करने के लिए वो प्रयासरत है।उन्हें टिहरी की जनता से भी अपार सहयोग और आशीर्वाद मिल रहा है।गौरतलब है कि दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री रह चुके गोपाल राय भी अंकित भट्ट के पलायन को लेकर बनाए गए मॉडल की तारीफ कर चुके है।और मंत्री जी ने उन्हें इस मॉडल को संसद भवन में प्रदर्शनी ...

प्रधान संगठन नरेंद्रनगर धन सिंह सजवाण की अध्यक्षता मे संपन्न हुई राजकीय प्राथमिक विद्यालय पेंदार्स और राजकीय जूनियर हाईस्कूल पेंदार्स की प्रबंधन समितियों की अति महत्वपूर्ण संयुक्त बैठक

चित्र
  Team uklive टिहरी 18 अप्रैल : आज राजकीय जूनियर हाईस्कूल पेंदार्स में राजकीय प्राथमिक विद्यालय पेंदार्स और राजकीय जूनियर हाईस्कूल पेंदार्स की प्रबंधन समितियों की एक अति महत्वपूर्ण संयुक्त बैठक धन सिंह सजवाण अध्यक्ष प्रधान संगठन नरेंद्रनगर की अध्यक्षता में हुई।  बैठक में दोनों प्रबंधन समितियों के अध्यक्ष  जगदीश शेषवाल जी तथा  संजू देवी  भी उपस्थित रहे। मंच का संचालन करते हुए  जगत असवाल सहायक अध्यापक ने प्रबंधन समितियों द्वारा लिखे प्रस्ताव को पढ़ते हुए विद्यालय में एक अतिरिक्त कक्ष, छत की बृहद मरम्मत तथा स्कूल हेतु फर्नीचर की मांग  टीएचडीसी अधिकारियों से की।  दोनों विद्यालयों का संचालन जूनियर हाईस्कूल में ही होने के कारण कक्षा कक्ष की कमी हो रही है तथा छत की सीलिंग खराब होने के कारण बरसात में सभी कक्षा कक्ष तथा बरामदे में पानी टपकता है जिससे शिक्षण कार्य में व्यवधान होता है। इस कार्य हेतु टीएचडीसी के सीएसआर मद से निर्माण कार्य करवाने हेतु प्रस्ताव दिया गया।  बैठक को संबोधित करते हुए  धन सिंह सजवाण  द्वारा भी टीएचडीसी के अधिकारियों क...

22 अप्रैल को शहर में झांकी निकाल कर होगी हनुमान ध्वज पताका की स्थापना

चित्र
Team uklive टिहरी   18 अप्रैल :  रामलीला हेतु तैयारी बैठक आज बौराड़ी स्टेडियम स्थित रामलीला मंच पर आयोजित की गई।उक्त बैठक में 22 अप्रैल को हनुमान ध्वज स्थापित करने को लेकर शहर भर में झांकी निकालने की व्यवस्था हेतु विभिन्न व्यक्तियों को जिम्मेदारी सौंपी गई।अपराह्न 2:00 बजे नई टिहरी स्थित हनुमान चौक से हनुमान जी की ध्वज पताका की झांकी प्रारंभ की जाएगी जो वाल्मीकि चौक निकट पोस्ट ऑफिस, गौशाला मार्ग, मोलधार कृष्ण चौक, ओपन शॉपिंग,गणेश चौक,मधुबन चौक,सेक्टर 5a चौक से होते हुए स्टेडियम स्थित रामलीला मंच पर पहुंचेगी,जहां पर पूजा पाठ एवं विधि विधान के साथ हनुमान जी की ध्वज पताका स्थापित की जाएगी। तत्पश्चात शाम को रामलीला के दिवंगत हुए पूर्व अध्यक्षों के चित्र कार्यालय में स्थापित करने के साथ ही 23 मई से प्रारंभ होने जा रही रामलीला हेतु अभ्यास भी प्रारंभ हो जाएगा। समिति के अध्यक्ष देवेंद्र नौडियाल ने बताया कि इस बार की रामलीला दर्शकों को नए कलेवर में देखने को मिलेगी।यह पहाड़ी क्षेत्र में होने वाली ऐसी पहली रामलीला होगी जिसमें हाईटेक तकनीक के साथ लोगों को मंचन देखने का अवसर प्राप्त होगा। उ...