अब जापान में हेल्थ सेक्टर के साथ साथ कृषि और फूड प्रोसेसिंग में मिलेगा रोजगार।

Team uklive



देहरादून में कौशल विकास के क्षेत्र में  लंबे समय से काम कर रहा संस्थान लर्नेट स्किल्स लिमिटेड ने कल जापान के एक प्रतिनिधि मंडल की मेजबानी की।

दरसअल कौशल एक क्षेत्र में लर्नेट स्किल्स लिमिटेड का लंबा योगदान है,संस्थान के माध्यम से रोजगार की दिशा में युवाओं के लिए जापानी भाषा का कोर्स कर  युवाओं को जापान में आकर्षक पैकेज में रोजगार उपलब्ध कराया जाता है।अब संस्थान में जापानी प्रतिनिधिमंडल के आने से कृषि,और फूड प्रोसेसिंग के क्षेत्र में भी युवाओं के लिए नए कोर्स शुरू करने जा रहा है जिससे युवाओं को जापान में रोजगार के नए अवसर प्रदान होंगे।जापानी प्रतिनिधिमंडल ने अपनी इस यात्रा को ऐतिहासिक बताया और संस्थान की जमकर तारीफ की।वहीं दूसरी ओर बड़ी संख्या में संस्थान पहुंचे छात्र छात्राओं ने जैपनीज भाषा में कार्यक्रम प्रस्तुत कर मेहमानों का खूब दिल जीता। और प्रतिनिधिमंडल  जापान में युवाओं के लिए रोजगार के अवसर के बारे में प्रश्न किए।इस अवसर पर संस्थान के रीजनल हेड श्री रमेश पेटवाल ने जापानी प्रतिनिधिमंडल का पहाड़ी टोपी,और पारंपरिक शॉल ओढ़ाकर, व उत्तराखंड के प्रसिद्ध धाम केदारनाथ का स्मृति चिन्ह भेंट किया।इस अवसर पर संस्थान प्रमुख श्री अविनाश देव,प्रोजेक्ट हेड,उमाशंकर उनियाल,हॉस्पिटालिटी इंचार्ज संजीव बिजोला,गुंजन बोरा,नर्सिंग ऑफिसर अंकित भट्ट  उपस्थित रहे ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सहायक अध्यापक (एल.टी.) पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई, परीक्षा में 91.39 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए

ब्रेकिंग उत्तरकाशी : गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के स्थान गंगनानी के पास यात्रियों की बस वाहन दुर्घटनाग्रस्त