श्री घण्टाकर्ण देवता की 'प्राण प्रतिष्ठा समारोह' की हुई शुरुआत

 Team uklive



चम्बा-  चम्बा के घण्डियाल धार गाँव मे भगवान घण्टाकर्ण के नवनिर्मित मन्दिर में श्री घण्टाकर्ण देवता की 'प्राण प्रतिष्ठा समारोह' की शुरुआत हो गयी।30 अप्रैल को मन्दिर में विधि विधान के साथ पूजा एवं हवन कर मूर्ती की प्राणप्रतिष्ठा की जायेगी

शनिवार को मन्दिर समिति के सदस्यों एवं घण्टाकर्ण के पश्वा कुलवीर सजवाण ने देवप्रयाग संगम पर सुबह तड़के देव लिंग स्नान करवाया।जिसके बाद चम्बा पहुँचने पर स्थानीय लोगों ने फूल मालाओं से देव लिंग का स्वागत किया।घण्टाकर्ण के पश्वा कुलवीर सजवाण ने भक्तों को आशीर्वाद दिया।मन्दिर समिती के अध्यक्ष दिगपाल सिंह सजवाण ने बताया कि नवनिर्मित मन्दिर में 4 दिनों तक पाठ का अयोजन किया गया है।30 अप्रैल को मन्दिर में भगवान घण्टाकर्ण की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा एवं देव लिंग स्थापित कर भंडारे का आयोजन किया जायेगा।इस मौके पर चम्बा नगर पालिका अध्यक्ष शोभनी धनोला,वीरेंद्र सजवाण, जगमोहन सिंह सजवाण, मनवीर सिंह, विशन सिंह, उम्मेद सिंह आदि शामिल रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सहायक अध्यापक (एल.टी.) पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई, परीक्षा में 91.39 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए

ब्रेकिंग उत्तरकाशी : गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के स्थान गंगनानी के पास यात्रियों की बस वाहन दुर्घटनाग्रस्त