22 अप्रैल को शहर में झांकी निकाल कर होगी हनुमान ध्वज पताका की स्थापना

Team uklive


टिहरी 18 अप्रैल :  रामलीला हेतु तैयारी बैठक आज बौराड़ी स्टेडियम स्थित रामलीला मंच पर आयोजित की गई।उक्त बैठक में 22 अप्रैल को हनुमान ध्वज स्थापित करने को लेकर शहर भर में झांकी निकालने की व्यवस्था हेतु विभिन्न व्यक्तियों को जिम्मेदारी सौंपी गई।अपराह्न 2:00 बजे नई टिहरी स्थित हनुमान चौक से हनुमान जी की ध्वज पताका की झांकी प्रारंभ की जाएगी जो वाल्मीकि चौक निकट पोस्ट ऑफिस, गौशाला मार्ग, मोलधार कृष्ण चौक, ओपन शॉपिंग,गणेश चौक,मधुबन चौक,सेक्टर 5a चौक से होते हुए स्टेडियम स्थित रामलीला मंच पर पहुंचेगी,जहां पर पूजा पाठ एवं विधि विधान के साथ हनुमान जी की ध्वज पताका स्थापित की जाएगी। तत्पश्चात शाम को रामलीला के दिवंगत हुए पूर्व अध्यक्षों के चित्र कार्यालय में स्थापित करने के साथ ही 23 मई से प्रारंभ होने जा रही रामलीला हेतु अभ्यास भी प्रारंभ हो जाएगा।

समिति के अध्यक्ष देवेंद्र नौडियाल ने बताया कि इस बार की रामलीला दर्शकों को नए कलेवर में देखने को मिलेगी।यह पहाड़ी क्षेत्र में होने वाली ऐसी पहली रामलीला होगी जिसमें हाईटेक तकनीक के साथ लोगों को मंचन देखने का अवसर प्राप्त होगा।

उक्त बैठक में रामलीला समिति के अध्यक्ष देवेंद्र नौडियाल,उपाध्यक्ष भगवान चंद् रमोला, जसोदा नेगी, महासचिव अमित पंत, सचिव गंगा भगत सिंह नेगी,राजीव रावत सहसचिव हरीश घड़ियाल,नंदू वाल्मीकि,संगठन सचिव चरण सिंह नेगी,संरक्षक सतीश थपलियाल, देशभूषण जोशी,महिपाल सिंह नेगी, मनोज शाह,  आशा रावत, अनुसूया प्रसाद नौटियाल, तपेंद्र चौहान,वीरेंद्र प्रसाद खंडूरी,निर्देशक अनुराग पंत आदि उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सहायक अध्यापक (एल.टी.) पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई, परीक्षा में 91.39 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए

ब्रेकिंग उत्तरकाशी : गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के स्थान गंगनानी के पास यात्रियों की बस वाहन दुर्घटनाग्रस्त