प्रधान संगठन नरेंद्रनगर धन सिंह सजवाण की अध्यक्षता मे संपन्न हुई राजकीय प्राथमिक विद्यालय पेंदार्स और राजकीय जूनियर हाईस्कूल पेंदार्स की प्रबंधन समितियों की अति महत्वपूर्ण संयुक्त बैठक
Team uklive
टिहरी 18 अप्रैल : आज राजकीय जूनियर हाईस्कूल पेंदार्स में राजकीय प्राथमिक विद्यालय पेंदार्स और राजकीय जूनियर हाईस्कूल पेंदार्स की प्रबंधन समितियों की एक अति महत्वपूर्ण संयुक्त बैठक धन सिंह सजवाण अध्यक्ष प्रधान संगठन नरेंद्रनगर की अध्यक्षता में हुई।
बैठक में दोनों प्रबंधन समितियों के अध्यक्ष जगदीश शेषवाल जी तथा संजू देवी भी उपस्थित रहे। मंच का संचालन करते हुए जगत असवाल सहायक अध्यापक ने प्रबंधन समितियों द्वारा लिखे प्रस्ताव को पढ़ते हुए विद्यालय में एक अतिरिक्त कक्ष, छत की बृहद मरम्मत तथा स्कूल हेतु फर्नीचर की मांग टीएचडीसी अधिकारियों से की।
दोनों विद्यालयों का संचालन जूनियर हाईस्कूल में ही होने के कारण कक्षा कक्ष की कमी हो रही है तथा छत की सीलिंग खराब होने के कारण बरसात में सभी कक्षा कक्ष तथा बरामदे में पानी टपकता है जिससे शिक्षण कार्य में व्यवधान होता है। इस कार्य हेतु टीएचडीसी के सीएसआर मद से निर्माण कार्य करवाने हेतु प्रस्ताव दिया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए धन सिंह सजवाण द्वारा भी टीएचडीसी के अधिकारियों को उक्त निर्माण कार्यों को करने हेतु कहा गया।
टीएचडीसी के के.सी. पंवार सामाजिक अधिकारी टीएचडीसी (सीएसआर) ने उक्त निर्माण कार्यों को को उच्च अधिकारियों को पहुंचाने हेतु आश्वासन दिया l
इस अवसर पर प्रधानाध्यापक रमेश दत्त चमोली,सहायक अध्यापक हरिकृष्ण तथा मधु पंवार द्वारा भी बैठक को संबोधित किया गया।
बैठक में दीपक कुमार सहायक अध्यापक, देव सिंह,शिव प्रसाद, सुषमा देवी,झूम्मा देवी,उर्मिला देवी,कमला देवी,रानी देवी,कविता देवी,सुमनी देवी, रुक्मिणी देवी, शैला देवी, बबीता देवी,सुधा देवी, मीना देवी, सोहनलता देवी, मधु देवी सहित बहुत सारे अभिभावक मौजूद रहे।
टीएचडीसी के अधिकारियों द्वारा समस्त अभिभावकों को कीट वितरित किए गए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें