Team uklive
चम्बा : ICSE बोर्ड कक्षा-10 एवं कक्षा-12 का परीक्षा परिणाम दिनांक 30-04-2025 को 11:00AM पर जारी किया गया। जिसमे कार्मल स्कूल चम्बा कक्षा 10 के छात्र दिव्यांश सिंह उत्सव Roll No-125 7339/UT086 ने 500 में से 497 अंक प्राप्त किए, और विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया l
छात्र के पिता सुरेन्द्र कुमार बिन्द अटल उत्कृष्ट श्रीदेव सुमन २०७० का चम्बा मे प्रवक्ता रसायन के पद पर कार्यरत है।
वर्तमान मे दिव्यांश अटल उत्कृष्ट श्रीदेव सुमन रा० इ० का चम्बा में कक्षा ।। में अध्ययनरत है और आगे की पढ़ाई CBSE बोर्ड से करना चाहता है क्योकि CBSE बोर्ड ने इण्टरमीडिएट स्तर पर गणित और जीवविज्ञान दोनो विषयों के साथ पढाई की सुविधा उपलब्ध है।
छात्र की उत्कृष्ट उपलब्धि पर समस्त विद्यालय परिवार गौर्वान्वित हुआ और छात्र एवं छात्र के माता-पिता को हार्दिक शुभकामनाएं एव बधाई प्रेषित की l
विद्यालय परिवार ने छात्र के उज्जल भविष्य की कामना की l