संविधान बचाओ रैली होगी ऐतिहासिक : राकेश राणा
Team uklive
देहरादून : उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से बुधवार 30 अप्रैल 2025 प्रातः 11:00 बजे देहरादून के रेंजर्स कॉलेज ग्राउंड में संविधान बचाओ रैली का आयोजन किया जा रहा है ।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा की अध्यक्षता में होने वाली इस रैली में प्रदेशभर से कांग्रेस कार्यकर्ता जुटेंगे। रैली को प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा के अलावा सभी प्रमुख नेता संबोधित करेंगे।
जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा ने जानकारी देते हुए व बताया कि रैली में टिहरी जनपद के सभी ब्लॉक नगर मुख्यालय से व सभी विधानसभा क्षेत्रों से पार्टी के प्रमुख नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता प्रतिभाग करेंगे उन्होंने बताया कि रैली को प्रदेश कांग्रेस की प्रभारी कुमारी शैलजा, सह प्रभारी सरदार परगट सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री हरिश रावत, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व अध्यक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल, पूर्व मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत उप नेता प्रतिपक्ष भवन कापड़ी समेत अनेक वरिष्ठ नेता संबोधित करेंगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें