पीएम विश्वकर्मा योजना की बैठक संपन्न
Team uklive
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बुधवार को अपने कार्यालय कक्ष में पीएम विश्वकर्मा योजना की बैठक ली। उन्होंने योजना की प्रगति रिपोर्ट की जानकारी ली तथा योजना संचालन में आ रही कठिनाइयों पर चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि योजना के तहत अन्य ट्रेड्स यथा मोबाइल रिपेयर, नर्सरी, कुकिंग, फोटोग्राफर, फ्लोरिकल्चर आदि जोड़ने की जरूरत है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इसका फीडबैक देने तथा पराम्परागत व्यापार को फोकस करते हुए प्रशिक्षण देने को कहा। पीडी डीआरडीए को योजना के तहत चिन्हित ट्रेड्स यथा बास्केट मेकर, राजमिस्त्री आदि के तहत लोगों को चिन्हित एवं प्रोत्साहित कर योजना से जोड़ने को कहा।
एसपीएमयू उद्योग निदेशालय देहरादून दिव्या राणा ने बताया कि योजना के तहत विभिन्न ट्रेड्स में 97 प्रतिशत ऑनबोर्ड हो चुके हैं। 07 को ऋण वितरण हुआ है। 24 प्रथम चरण ग्राम पंचायत स्तर पर लंबित हैं, जो समन्वय की कमी एवं आधार लिंक जैसी अन्य समस्याओं के चलते नहीं हो पा रहे हैं। इस पर जिलाधिकारी द्वारा डीपीआरओ को आवश्यक निर्देश दिए गए।
डीपीएमओ भूपेंद्र बिष्ट ने बताया कि योजना के अंतर्गत अभी तक 17 बैच में 500 लोगों को विभिन्न ट्रेड्स में ट्रेनिंग दी जा चुकी है तथा अगली ट्रेनिंग आईटीआई नई टिहरी में होनी है। इस पर जिलाधिकारी ने प्रशिक्षण की तिथि से जीएम डीआईसी और पीडी डीआरडीए को भी अवगत कराने को कहा।
इस मौके पर एडीएम ए.के. पांडेय, पीडी डीआरडीए पी.एस. चौहान, प्रबंधक जिला उद्योग केंद्र नरेंद्रनगर कृतिका कुलासरी सहित अशोक पाण्डेय उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें