10 दिनों से लापता 14 वर्षीय सिमरन का नही लगा सुराग, ग्रामीणों ने किया चौकी का घेराव
Team uklive
टिहरी 29 अप्रैल : कांडीखाल क्षेत्र के ग्राम डाबरी की 10 दिनों से लापता 14 वर्षीय सिमरन पुत्री मस्त लाल को पुलिस अभी तक ढूंढने में असफल रही है l
बता दें थौलधार विकासखंड की ग्राम पंचायत डाबरी की 14 वर्षीय बालिका सिमरन पिता मस्त लाल ग्राम डाबरी 20 अप्रैल को रथी देवता मंदिर मेले में गई थी l
जानकारी के अनुसार वापसी के दौरान स्थानीय निवासी एक युवक ने उसे अपनी गाड़ी में बैठाया और सड़क किनारे उतार दिया l
बालिका सिमरन अपने विद्यालय की टॉपर है और अपने ही स्कूल में अपनी क्लास के बच्चों को स्वयं पढ़ाने का काम भी करती है l
बालिका के पिता का कहना है कि पुलिस ने अभी तक आरोपी युवक पर कोई कार्रवाई नहीं की है और नई टिहरी अपने रिमांड में 10 दिनों से होटल में बैठा रखा है l
मंगलवार को ग्रामीणों ने परेशान होकर चौकी का घेराव किया पूर्व थौलधार कनिष्ठ प्रमुख कुलदीप पवार ने कहा कि अगर आज शाम तक पुलिस आरोपी युवक से कुछ नहीं पूछ पाती है तो क्षेत्र में जल्द ही उग्र आंदोलन किया जाएगा तथा क्षेत्र की जनता के साथ मिलकर नई टिहरी ऑफिस में भी घेराव करने का काम किया जाएगा l
प्रदेश उपाध्यक्ष मुरारीलाल खंडवाल ने कहा कि शासन प्रशासन मौन क्यों है , यह सवालिया निशान लगाता है
उन्होंने कहा यह बेटी अनुसूचित जाति की बेटी थी इसलिए सरकार चुप बैठी है l
सिमरन की मां का रो-रो कर बुरा हाल है, उनका कहना है कि मेरी बेटी को जिंदा या मुर्दा वापस कर दीजिए l
मुरारीलाल खंडवाल ने बताया कि एक मई को कांडीखाल में जन आंदोलन करते हुए चक्का जाम किया जाएगा l
कांग्रेस नेता दिनेश कृसाली व सिमरन के पिता मस्तुरलाल ने पुलिस पर आरोप लगाया कि पुलिस कार्रवाई से बच रही है l प्रदर्शन करने वालों में पूर्व कनिष्ठ प्रमुख कुलदीप सिंह पवार, प्रदेश उपाध्यक्ष मुरारीलाल खंडवाला, दिनेश कृसाली,मनीष पंत,मस्तु लाल ,विनोद लाल ,अजय लाल, संपत,बिछी सजवाण, राम लाल, विश्वेंद्र भाई व अनेकों क्षेत्र के जनप्रतिनिधि उपस्थित थे l
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें