प्रदेश में संचालित 5 छात्रावासों की तीन दिवसीय सांस्कृतिक और खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन
Team uklive
नई टिहरी।उत्तरांचल दैवीय आपदा पीड़ित समिति की ओर से प्रदेश में संचालित 5 छात्रावासों की तीन दिवसीय सांस्कृतिक और खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हो गया। वर्षभर की गतिविधियों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए घनश्यामानंद छात्रावास लक्षेश्वर को चल वैजयंती ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। कबड्डी, खो-खो में नैटवाड और सांस्कृतिक में गुप्तकाशी छात्रावास की टीम विजेता बनी।
कोटी कॉलोनी में आयोजित प्रतियोगिता का डीएम मयूर दीक्षित, देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी, घनसाली विधायक शक्ति लाल शाह, पूर्व जिपंस रघुवीर सजवाण ने छात्रों को पुरस्कार भेंट कर समापन किया। छात्रों ने पांडव जागर, बाबा केदार, श्रीदेव सुमन छात्रावास कोटी कॉलोनी, सेवा आश्रम मनेरी के छात्रों ने भी आकर्षक प्रस्तुतियां दी। जिसमें बाबा केदार छात्रावास गुप्तकाशी प्रथम, घनश्यामानंद छात्रावास लक्षेश्वर द्वितीय, दानवीर कर्ण छात्रावास नैटवाड तृतीय रहा। खो-खो और कबड्डी में नैटवाड पहले, लक्षेश्वर दूसरे स्थान पर रहा। डीएम मयूर दीक्षित ने कहा कि छात्रावास समिति गरीब छात्रों को बेहतरी के लिए सराहनीय प्रयास कर रही है। कहा कि प्रशासन की ओर से भी छात्रावासों को हर संभव सहयोग दिया जाएगा। विधायक शक्ति शाह कहा कि लोग अपने लिए काम करते हैं,लेकिन आरएसएस दूसरे व्यक्तियों से लेकर राष्ट्र के लिए काम कर रहा है। विधायक विनोद कंडारी ने कहा कि देश को विचार ही आगे ले जाता है। साथ जो विचार संघ देता है, उसका हर व्यक्ति अनुसरण करता है। कहा कि जल्द वह छात्रावास के लिए दो डिजिटल डेस्क बोर्ड उपलब्ध कराएंगे। उत्तरांचल दैवीय आपदा पीड़ित समिति के प्रदेश महामंत्री राकेश बडोनी, कोषाध्यक्ष रितेश शर्मा ने समिति के कार्यों की जानका दी। उन्होंने हाईस्कूल की परीक्षा में प्रदेश में दूसरे स्थान पर रही विद्या मंदिर की कनकलता बिष्ट सहित विभिन्न गतिविधियों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया। इस मौके पर आरएसएस के प्रांत सेवा प्रमुख पवन, क्षेत्रीय सेवा प्रमुख धनीराम, विभाग प्रचारक पारस, छात्रावास प्रबंध समिति के अध्यक्ष रंजन भंडारी, भाजपा जिलाध्यक्ष उदय रावत, पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद रतूड़ी, जिला प्रचारक दीपक ,जिला कार्यवाह जगतमणि पैन्यूली, राकेश बहुगुणा, रामानुज बहुगुणा, संजीव भट्ट, धर्मवीर, वेणी माधव, अभिषेक, सुंदर सिंह कलूड़ा, बीडी कुनियाल, नरेश सैनी, मोहन कुमाईं, डॉ.सुशील कोटनाला,वीरेंद्र उनियाल, शूरवीर पंवार, सुभाषित, विनय सेमवाल, खुशीराम रतूड़ी आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें