एसएपीटी इंडिया के सहयोग से निःशुल्क हेल्थ कैंप (फिजीयोथेरेपी परामर्श एवं ख़ून जाँच कैंप ) हुआ आयोजित

 Team uklive



देहरादून : भगवान परशुराम जी की जयंती व अक्षया तृतीया के पावन अवसर पर नव्य भारत फाउंडेशन (एनबीएफ भारत) द्वारा एसएपीटी इंडिया के सहयोग से  निःशुल्क हेल्थ कैंप (फिजीयोथेरेपी परामर्श एवं ख़ून जाँच कैंप ) ”मिशन चिरंजीवी भारत“ के अंतर्गत नव्य भारत  चैरीटैबल फिजीयोथेरेपी एवं कलेक्शन सेंटर, बालावाला, देहरादून में आम जनमानस के लिए आयोजित करवाया गया।

इस मौके पर एनबीएफ एवं एसएपीटी के  संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष ,पीजीआई चंडीगढ़ के फिजीयोथेरेपीसट डा० अनिरुद्ध उनियाल जी द्वारा आमजनमानस का निशुल्क फिजीयोथेरेपी परामर्श किया गया, और सभी सदा निरोगी रहे यह भगवान बद्री केदार से प्रार्थना की। 

इस मौके पर एनबीएफ के ट्रस्टी देवानंद डोभाल, खेमराज उनियाल, अजय उनियाल, व टीम एनबीएफ से प्रमिला उनियाल, सताक्षी उनियाल , डा० साक्षी नेगी, सौरभ सिरखाल व अन्य कई गण्यमान्य की गरिमामयी उपस्थिति रही।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सहायक अध्यापक (एल.टी.) पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई, परीक्षा में 91.39 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए

ब्रेकिंग उत्तरकाशी : गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के स्थान गंगनानी के पास यात्रियों की बस वाहन दुर्घटनाग्रस्त