हाई स्कूल परीक्षा में 94. 2 % प्राप्त कर रिया भंडारी ने किया माता पिता व कालेज का नाम रोशन "
डी पी उनियाल गजा
विकास खंड चम्बा के शिखर स्कॉलर्स एकेडमी हाई स्कूल गजा की कुमारी रिया भंडारी ने हाई स्कूल की बोर्ड परीक्षा में 94.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपनी माता गीता भंडारी, पिता अब्बल सिंह भंडारी ग्राम आमपाटा खाड़ी का नाम रोशन किया है l
रिया भंडारी के द्वारा कालेज मे सर्वाधिक अंक लाने तथा अन्य पांच छात्र छात्राओं के 90 प्रतिशत से अधिक लाने, साथ ही कालेज का शत प्रतिशत परीक्षा फल रहने पर प्रधानाचार्य कुंवर सिंह खाती, उप प्रधानाचार्य ललित सेमवाल, अभिभावक संघ अध्यक्ष दिनेश खाती, उपाध्यक्ष दिनेश प्रसाद उनियाल ने सभी शिक्षक शिक्षिकाओं, शैक्षणिक स्टाफ व अभिभावकों को बधाई दी है। विषयाध्यापकों मनोज कुमार जुयाल, जयपाल सिंह, ललित डोभाल, नीनू, प्रदीप सिंह को भी बधाई दी है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें