साबली गांव में रितिका ने की नशा मुक्त शादी नशा मुक्त शादी करने से समाज में आ रहा बदलाव: बहुगुणा

Team uklive



नई टिहरी। चंबा ब्लॉक के साबली गांव की बेटी रितिका ने अपनी शादी पूरी तरह नशा मुक्त करवाई। गांव के लोगों ने इस पहल की प्रशंसा की और इसे एक नई शुरुआत बताया। नशा मुक्त शादी करने के लिए समाज सुधारक व राड्स संस्था के अध्यक्ष सुशील बहुगुणा की ओर से रीतिका उसकी मां बागेश्वरी देवी पिता रमेश बडोनी को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। रितिका ने कहा कि मैं चाहती थी कि मेरी शादी सिर्फ एक पारिवारिक आयोजन न होकर समाज के लिए एक सकारात्मक संदेश बने। नशा आज हमारी युवा पीढ़ी को खोखला कर रहा है। अगर हम शुरुआत करें, तो बदलाव ज़रूर आएगा। इस मौके पर संस्था की सचिव कुंभीबाला भट्ट, लक्ष्मी बहुगुणा, डॉ. मीनाक्षी, विनायक बडोनी, जगदीश बडोनी, डॉ. वर्चस्वा बडोनी, अरुण बडोनी आदि मौजूद रहे।


           रितिका दुल्हन 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सहायक अध्यापक (एल.टी.) पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई, परीक्षा में 91.39 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए

ब्रेकिंग उत्तरकाशी : गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के स्थान गंगनानी के पास यात्रियों की बस वाहन दुर्घटनाग्रस्त