संदेश

मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना में जनपद टिहरी के 200 युवाओं का हुआ चयन, चयनित युवाओं को प्रतिमाह दी जायेगी दो हजार की छात्रवृत्ति

चित्र
Team uklive जनपद टिहरी गढ़वाल में मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना 2025-2026 की चयन प्रक्रिया पूरी हो गई है। इस चयन प्रक्रिया में 200 युवाओं का मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना में चयन हुआ है। योजना का मुख्य उद्देश्य पर्वतीय ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न आयु  वर्ग के युवाओं की प्रतिभाओं को चयनित कर उन्हें आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करना है। मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत चयन प्रक्रिया में 14 से 17, 17 से 19 19 से 21 और 21 से 23 आयु वर्ग के बच्चों के बैटरी टेस्ट( फिटनेस टेस्ट) के साथ स्किल टेस्ट भी शामिल है। जनपद के प्रत्येक विकासखंड से एथलीट, बॉक्सिंग, जूड़ो-कराटे, बैडमिंटन, ताइक्वांडो, वॉलीबॉल, फुटबॉल, बास्केटबॉल, हॉकी, टेबल टेनिस और कबड्डी जैसे 12 खेलों में प्रति खेल 04 बालक एवं 04 बालिकाओं का चयन हुआ था। योजना के अंतर्गत सभी बालक-बालिकाओं का आयु वर्ग के आधार बैटरी टेस्ट और स्किल टेस्ट लिया गया, जिसमें प्रति खेल 02 बालक व 02 बालिकाओं का चयन किया गया। केवल एथलीट गेम में तीन चयनित बालिकाओं को रखा जा रहा है।   मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना के ट्रायल में...

एसएपीटी इंडिया के सहयोग से निःशुल्क हेल्थ कैंप (फिजीयोथेरेपी परामर्श एवं ख़ून जाँच कैंप ) हुआ आयोजित

चित्र
  Team uklive देहरादून : भगवान परशुराम जी की जयंती व अक्षया तृतीया के पावन अवसर पर नव्य भारत फाउंडेशन (एनबीएफ भारत) द्वारा  एसएपीटी इंडिया के सहयोग से  निःशुल्क हेल्थ कैंप (फिजीयोथेरेपी परामर्श एवं ख़ून जाँच कैंप ) ”मिशन चिरंजीवी भारत“ के अंतर्गत नव्य भारत  चैरीटैबल फिजीयोथेरेपी एवं कलेक्शन सेंटर, बालावाला, देहरादून में आम जनमानस के लिए आयोजित करवाया गया। इस मौके पर एनबीएफ एवं एसएपीटी के  संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष ,पीजीआई चंडीगढ़ के फिजीयोथेरेपीसट डा० अनिरुद्ध उनियाल जी द्वारा आमजनमानस का निशुल्क फिजीयोथेरेपी परामर्श किया गया, और सभी सदा निरोगी रहे यह भगवान बद्री केदार से प्रार्थना की।  इस मौके पर एनबीएफ के ट्रस्टी देवानंद डोभाल, खेमराज उनियाल, अजय उनियाल, व टीम एनबीएफ से प्रमिला उनियाल, सताक्षी उनियाल , डा० साक्षी नेगी, सौरभ सिरखाल व अन्य कई गण्यमान्य की गरिमामयी उपस्थिति रही।

‘‘चारधाम यात्रा के मध्येनजर जनपद टिहरी क्षेत्रान्तर्गत मुनिकीरेती, ढालवाला, तपोवन आदि क्षेत्रों में चौकसी बढ़ी, वायरलेस कंट्रोल रूम मुनिकीरेती से चारधाम यात्रा व्यवस्था पर 44 कैमरों की पैनी नजर।‘‘

चित्र
Team uklive टिहरी : चारधाम यात्रा 2025 का आगाज बुधवार को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही शुरू हो चुका है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशन एवं जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के मार्गदर्शन मे जनपद क्षेत्रान्तर्गत चारधाम यात्रा को सुगम व सुरक्षित बनाने हेतु जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां की गई हैं।  चारधाम यात्रा के पहले दिन यात्रियों की अधिक संख्या को देखते हुए यात्रा मार्ग ऋषिकेश, मुनि की रेती, ढालवाला और तपोवन में टिहरी पुलिस द्वारा अधिक पुलिस फोर्स तैनात की गई है। बद्री-केदार से वापस आने वाले श्रद्धालुओं को ब्रह्मपुरी तिराहे से डाइवर्ट करके सीधे ढालवाला की ओर भेजा जा रहा है। साथ ही तपोवन क्षेत्र में डबल लेन में यातायात को सुचारू किया जा रहा है। चारधाम यात्रा के मध्येनजर टिहरी गढ़वाल थाना मुनि की रेती में वायरलेस कंट्रोल रूम में 44 कैमरो की पैनी नजर यात्रा रूट पर 24 घंटे मौजूद है। वहीं भद्रकाली चौक, ब्रह्मपुरी तिराहा, मुनि की रेती और ढालवाला में पुलिस प्रशासन द्वारा यातायात को सुचारू रूप से चलाया जा रहा है। भद्रकाली चेक पोस्ट में सभी यात्रा ...

पीएम विश्वकर्मा योजना की बैठक संपन्न

चित्र
Team uklive जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बुधवार को अपने कार्यालय कक्ष में पीएम विश्वकर्मा योजना की बैठक ली। उन्होंने योजना की प्रगति रिपोर्ट की जानकारी ली तथा योजना संचालन में आ रही कठिनाइयों पर चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।  जिलाधिकारी ने कहा कि योजना के तहत अन्य ट्रेड्स यथा मोबाइल रिपेयर, नर्सरी, कुकिंग, फोटोग्राफर, फ्लोरिकल्चर आदि जोड़ने की जरूरत है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इसका फीडबैक देने तथा पराम्परागत व्यापार को फोकस करते हुए प्रशिक्षण देने को कहा। पीडी डीआरडीए को योजना के तहत चिन्हित ट्रेड्स यथा बास्केट मेकर, राजमिस्त्री आदि के तहत लोगों को चिन्हित एवं प्रोत्साहित कर योजना से जोड़ने को कहा।  एसपीएमयू उद्योग निदेशालय देहरादून दिव्या राणा ने बताया कि योजना के तहत विभिन्न ट्रेड्स में 97 प्रतिशत ऑनबोर्ड हो चुके हैं। 07 को ऋण वितरण हुआ है। 24 प्रथम चरण ग्राम पंचायत स्तर पर लंबित हैं, जो समन्वय की कमी एवं आधार लिंक जैसी अन्य समस्याओं के चलते नहीं हो पा रहे हैं। इस पर जिलाधिकारी द्वारा डीपीआरओ को आवश्यक निर्देश दिए गए। डीपीएमओ भूपेंद्र बिष्ट ने ब...

कार्मल स्कूल चम्बा कक्षा 10 के छात्र दिव्यांश सिंह उत्सव ने किया टॉप, परिवार मे खुशी का माहौल

चित्र
Team uklive चम्बा :  ICSE बोर्ड कक्षा-10 एवं कक्षा-12 का परीक्षा परिणाम दिनांक 30-04-2025 को 11:00AM पर जारी किया गया। जिसमे कार्मल स्कूल चम्बा कक्षा 10 के छात्र दिव्यांश सिंह उत्सव Roll No-125 7339/UT086 ने 500 में से 497 अंक प्राप्त किए, और विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया l   छात्र के पिता  सुरेन्द्र कुमार बिन्द अटल उत्कृष्ट श्रीदेव सुमन २०७० का चम्बा  मे प्रवक्ता रसायन के पद पर कार्यरत है। वर्तमान मे दिव्यांश अटल उत्कृष्ट श्रीदेव सुमन रा० इ० का चम्बा में कक्षा ।। में अध्ययनरत है और आगे की पढ़ाई CBSE बोर्ड से करना चाहता है क्योकि CBSE बोर्ड ने इण्टरमीडिएट स्तर पर गणित और जीवविज्ञान दोनो विषयों के साथ पढाई की सुविधा उपलब्ध है। छात्र की उत्कृष्ट उपलब्धि पर समस्त विद्यालय परिवार गौर्वान्वित हुआ और छात्र एवं छात्र के माता-पिता को हार्दिक शुभकामनाएं एव बधाई प्रेषित की  l विद्यालय परिवार ने  छात्र के उज्जल भविष्य की कामना की l

संविधान बचाओ रैली होगी ऐतिहासिक : राकेश राणा

चित्र
Team uklive   देहरादून    : उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से बुधवार 30 अप्रैल 2025 प्रातः 11:00 बजे देहरादून के रेंजर्स कॉलेज ग्राउंड में संविधान बचाओ रैली का आयोजन किया जा रहा है ।  प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा की अध्यक्षता में होने वाली इस रैली में प्रदेशभर से कांग्रेस कार्यकर्ता जुटेंगे। रैली को प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा के अलावा सभी प्रमुख नेता संबोधित करेंगे। जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा ने जानकारी देते हुए व बताया कि रैली में टिहरी जनपद के सभी ब्लॉक नगर मुख्यालय से व सभी विधानसभा क्षेत्रों से पार्टी के प्रमुख नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता प्रतिभाग करेंगे उन्होंने बताया कि रैली को प्रदेश कांग्रेस की प्रभारी कुमारी शैलजा,   सह प्रभारी सरदार परगट सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री हरिश रावत, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व अध्यक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल, पूर्व मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत उप नेता प्रतिपक्ष भवन कापड़ी समेत अनेक वरिष्ठ नेता संबोधित करेंगे ।

टिहरी मे प्रशासन ने चलाया अतिक्रमण उन्मूलन अभियान, 08 ब्यक्तियों के काटे चालान

चित्र
  Team uklive   टिहरी 29 अप्रैल  : जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल के निर्देशन में चारधाम यात्रा को सुचारु एवं सुरक्षित बनाने हेतु मंगलवार को तहसीलदार टिहरी मौ. शादाब के नेतृत्व में एक विशेष अतिक्रमण उन्मूलन अभियान चलाया गया।  अभियान टिहरी नगर पालिका क्षेत्र के मुख्य मार्गों बी पुरम रोड़, ढूंगीधार रोड़, बस अड्डा, जिला पंचायत-नगर पालिका रोड़, कवर्ड मार्किट, ओपन मार्केट आदि स्थानों पर चलाया गया, जहाँ अवैध अतिक्रमण एवं अनियमित वाहन पार्किंग की समस्या को दूर करने के लिए कार्रवाई की गई।   कार्रवाई के दौरान प्रदूषण फैलाने वाले 08 व्यावसायिक व्यक्तियों के 18000 रुपये के चालान काटे गए, जिनमें मिर्ज़ा सर्विस सेंटर, त्यागी मेटेरियल, A to Z सर्विस सेंटर के 5000-5000 के चालान काटे गए तथा तत्काल सड़क की पटरी को खाली कराया गया।  05 वाहनों के चालान काटे गए, जो अनाधिकृत स्थानों पर खड़े पाए गए।  वाहन स्वामियों को निर्धारित पार्किंग स्थलों का उपयोग करने की सख्त हिदायत दी गई।दुकानदारों को दुकानों के बाहर सामान न रखने की चेतावनी दी गयी तथा सार्वजनिक स्थानों को अतिक्रमण मुक्त बना...